राज्य
अहमदाबाद (ईएमएस)| अहमदाबाद मंडल के नांदोल दहेगाम–रखीयाल सेक्शन के बीच स्थित रेलवे लेवल क्रॉसिंग संख्या 29 C (अहमदापुरा फाटक) पर रख-रखाव, रबराइजेशन तथा ओवरहॉलिंग कार्य के लिए 29 नवम्बर 2025 को प्रातः 09:00 बजे से 01 दिसम्बर 2025 को सायं 19:00 बजे तक बंद रहेगा। इस अवधि के दौरान मार्ग सुरक्षा एवं कार्य निष्पादन को ध्यान में रखते हुए संबंधित मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। इस दौरान सड़क यातायात को अहमदपुरा गाँव रेलवे ब्रिज LHS-24 B, नांदोल दहेगाम रेलवे स्टेशन फाटक 28 B, दहेगाम–गांधीनगर रोड अंडर ब्रिज-20 A वैकल्पिक मार्गों से डायवर्ट किया जाएगा। सतीश/28 नवंबर