राज्य
28-Nov-2025


* राज्यभर में 200 से अधिक कैंटीन संचालित; 1,700 से अधिक महिलाओं को मिला रोज़गार गांधीनगर (ईएमएस)| राज्य के ग्राम विकास विभाग द्वारा संचालित गुजरात लाइवलीहुड प्रमोशन कंपनी लिमिटेड (GLPC) सभी जिलों में महिला स्व-सहायता समूहों—सखी मंडलों—को सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभा रही है। ‘हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी’ के संदेश को मूर्त रूप देते हुए और महिलाओं के सशक्तिकरण व रोजगार को प्रोत्साहित करने हेतु वर्ष 2024-25 में राज्य में 50 नई कैंटीनों सहित 200 से अधिक ‘मंगलम कैंटीन’ शुरू की गई हैं। सखी मंडलों की महिलाएँ इन कैंटीनों का संचालन करती हैं, जो राज्य की विभिन्न सरकारी कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों, हॉस्टलों, अस्पतालों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और NGO जैसी महत्वपूर्ण जगहों पर चल रही हैं। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के मार्गदर्शन और ग्राम विकास मंत्री कुंवरजी बावळिया के नेतृत्व में वर्तमान में ‘मंगलम कैंटीन’ के माध्यम से 1,700 से अधिक सखी मंडल की महिलाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त हुए हैं। राज्य सरकार की इस पहल से महिलाओं को उनके संचालन स्तर के अनुसार प्रति माह ₹10,000 से ₹50,000 तक की आय हो रही है। यह आय महिलाओं की आर्थिक स्वतंत्रता और उनके परिवार के समग्र विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। राज्य सरकार द्वारा इस वर्ष ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन कैंटीन’ प्रचार अभियान अंतर्गत एक समान ब्रांड नाम और डिज़ाइन के साथ 30 नई ‘मंगलम कैंटीन’ शुरू की जा रही हैं, जिनमें से 27 कैंटीन पहले से ही कार्यरत हैं। ये नई कैंटीन पुलिस विभाग, R&B कार्यालयों, नगरपालिका भवनों और अन्य सरकारी संस्थानों में शुरू की जाएंगी। ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाएँ विशेष अवसरों और विभिन्न कार्यक्रमों में कैटरिंग सेवाएँ भी प्रदान करती हैं। GLPC इन महिलाओं की पहचान कर उन्हें प्रोत्साहन, मार्गदर्शन और आवश्यक प्रशिक्षण उपलब्ध कराता है। प्रशिक्षण के बाद व्यवसायिक कैंटीन संचालन और कैटरिंग सेवाओं के लिए उनकी क्षमता निर्माण की दिशा में निरंतर सहायता प्रदान की जाती है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2024 में GLPC ने ‘मंगलम कैंटीन’ ब्रांड के तहत अपना पहला मॉडल गांधीनगर पुलिस भवन स्थित डायरेक्टर जनरल कार्यालय में शुरू किया था, जिसका संचालन छह सखी मंडल की महिलाएँ पूरी तरह स्वयं करती हैं। GLPC और गुजरात पुलिस के सहयोग से शुरू की गई यह पहल बेहद सफल साबित हुई है। इसके बाद पुलिस कमिश्नर कार्यालय, अहमदाबाद तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय, गांधीनगर में भी ‘मंगलम कैंटीन’ शुरू की गई हैं। सखी मंडल की महिलाओं द्वारा संचालित यह कैंटीन बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर, स्वच्छता और फूड सेफ्टी के उच्च मानकों के साथ पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध करा रही है। सतीश/28 नवंबर