भाजपा प्रदेश महामंत्री संजीव कटवाल ने प्रेसवार्ता कर पूछा शिमला,(ईएमएस)। भाजपा प्रदेश महामंत्री संजीव कटवाल ने राजधानी शिमला में प्रेस वार्ता में कांग्रेस सरकार और मंत्री जगत सिंह नेगी पर कई गंभीर आरोप लगाए। बीजेपी नेता कटवाल ने कहा कि मंत्री नेगी का वक्तव्य उनकी मानसिक दिवालियापन और मानसिक संतुलन खोने का संकेत है। दरअसल कटवाल ने आरएसएस, जो 1925 से देशहित और समाजहित के कार्यों में समर्पित है, के खिलाफ काल्पनिक एवं निराधार आरोप लगाने को दुर्भाग्यपूर्ण और कांग्रेस की विकृत मानसिकता का द्योतक बताया। उन्होंने मंत्री से सार्वजनिक माफी की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस मंत्री केवल गपोड़शंख की तरह बयानबाजी करते हैं और जमीन पर जनता के लिए काम करने में उनकी कोई रुचि नहीं है। कटवाल ने आरोप लगाया कि मंडी जिला में जगत नेगी जब आपदा प्रभावितों से मिलने गए, तब राहत मांगने आए पीड़ित लोगों पर ही एसएआर के तहत मामला दर्ज करवा दिया, जिसे उन्होंने जनविरोधी मानसिकता का स्पष्ट प्रमाण बताया। बीजेपी नेता कटवाल ने मंत्री नेगी के बेटे विक्रम नेगी की कारगुजारियों पर कांग्रेस की चुप्पी को शर्मनाक बताया। बीजेपी नेता कटवाल ने हिमाचल की सुक्खू सरकार से सवाल किया कि महिला सुरक्षा का ढोल पीटने वाली कांग्रेस सरकार बताए कि मंत्रीपुत्र पर कार्रवाई कब होगी? उन्होंने आरोप लगाया कि मंत्री का बेटा होने के कारण कार्रवाई ठप है। भाजपा ने कहा कि वे और प्रदेश की जनता मंत्री-पुत्र पर लगे गंभीर आरोपों पर चुप्पी को बर्दाश्त नहीं करेगी और कांग्रेस को तुरंत स्पष्ट जवाब देना चाहिए। आशीष दुबे / 28 नवबंर 2025