वाराणसी (ईएमएस)। अंतर्देशीय जलमार्ग के विकास को बढ़ावा देने से संबंधित राष्ट्रव्यापी प्रयासों के तहत, जिसमें 25 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए, उत्तर प्रदेश ने वाराणसी और गंगा गलियारे में परिचालन के विस्तार पर केन्द्रित प्रमुख प्रतिबद्धताएं हासिल कीं। आईडब्ल्यूएआई ने नए क्रूज जहाजों के विकास एवं उन्हें बेड़े में शामिल करने और राष्ट्रीय जलमार्गों पर क्रूज पर्यटन का विस्तार करने हेतु हेरिटेज रिवर जर्नीज प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। अलकनंदा क्रूज के साथ एक अन्य समझौते से एनडब्ल्यू-1 पर क्रूज जहाजों के परिचालन में सहायता मिलेगी, जिससे वाराणसी में प्रीमियम नदी पर्यटन और हेरिटेज सर्किट को बढ़ावा मिलेगा। इनके लिए कुल 800 करोड़ रुपये से अधिक की राशि निर्धारित की गई है। उत्तर प्रदेश को एक क्षेत्रीय समुद्री सेवा केन्द्र के रूप में स्थापित करने की उम्मीद के साथ, आईडब्ल्यूएआई ने उत्तर प्रदेश सरकार के साथ वाराणसी में एक नए जहाज मरम्मत केन्द्र के विकास हेतु एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। यह केन्द्र 350 करोड़ रुपये के निवेश से महत्वपूर्ण अवसंरचना और उपयोगिता संबंधी सहायता प्रदान करेगा। वाराणसी में 200 करोड़ रुपये के निवेश से दो नए रिवर क्रूज़ टर्मिनल भी विकसित किए जायेंगे। इससे भारत के सबसे तेजी से बढ़ते क्रूज पर्यटन स्थलों में से एक, वाराणसी में यात्रियों की सुविधाओं और परिचालन क्षमता में सुधार होगा। / ई एम एस /28 नवंबर, 2025