राज्य
28-Nov-2025


सिरोंज (ईएमएस) पुलिस अधीक्षक विदिशा रोहित काशवानी के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत चौबे तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अमरेश बोहरे के मार्गदर्शन में थाना शमशाबाद पुलिस ने विशेष चेकिंग के दौरान दो व्यक्तियों को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया। *संक्षिप्त विवरण:* दिनांक 26.11.2025 को मिली मुखबिर सूचना के आधार पर शमशाबाद – भगवानपुर रोड नर्सरी के पास पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दो संदिग्ध व्यक्तियों — सद्दाम खान (रायसेन) एवं तयूब खान (नूंह, हरियाणा) — को रोका। तलाशी में तयूब खान की जर्किन की जेब से एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस मिला, जबकि सद्दाम खान के पास से बिना नंबर की नीले रंग की मोटरसाइकिल (कीमत ₹60,000) मिली। दोनों के विरुद्ध थाना शमशाबाद में अपराध क्रमांक 380/2025, धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपियों से पूछताछ करने के बाद दोनों को जेल भेजा गया। *जप्त मशरूका:* • एक देशी कट्टा • एक जिंदा कारतूस • बिना नंबर की टीव्हीएस स्टार सिटी मोटरसाइकिल (अनुमानित कीमत ₹60,000) *टीम की भूमिका:* कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र कुमार, प्रआर राजेंद्र आर्य, आर. अजीत सिंह, आर. दिलीप ठाकुर, आर. सोमेश, एवं आर. दीपक पाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस की त्वरित कार्रवाई — “ऑपरेशन मुस्कान” के तहत गुमशुदा नाबालिग बालिका सकुशल दस्तयाब* सिरोंज पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी के निर्देशन में विदिशा जिले में “ऑपरेशन मुस्कान” अभियान प्रभावी रूप से संचालित किया जा रहा है। इस अभियान के तहत गुमशुदा और अपहृत बालक-बालिकाओं व व्यक्तियों की खोज कर उन्हें सुरक्षित रूप से उनके परिवारों तक पहुँचाया जा रहा है। विदिशा पुलिस द्वारा बाज़ारों, धार्मिक स्थलों, सार्वजनिक स्थानों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में गुम होने वाले बच्चों की तलाश के लिए निरंतर संवेदनशील, सतर्क और प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत चौबे, एसडीओपी कुरवाई सुश्री रोशनी सिंह के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी निरीक्षक पंकज गीते के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में पुलिस टीम ने गुमशुदा नाबालिग बालिका को सुरक्षित दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया। *घटना का विवरण:* दिनांक 23.11.2025 को एक फरियादी ने थाना कुरवाई में सूचना दी कि उसकी 14 वर्षीय पुत्री बिना बताए अचानक घर से कहीं चली गई है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तत्काल अपराध क्रमांक 524/25, धारा 137(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ की। *पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई:* थाना कुरवाई पुलिस ने “ऑपरेशन मुस्कान” के तहत एक विशेष टीम गठित कर बालिका की तलाश शुरू की। टीम ने तकनीकी विश्लेषण, मोबाइल लोकेशन ट्रैकिंग, सीसीटीवी फुटेज और पुलिसिंग तकनीकों का समुचित उपयोग करते हुए लगातार खोज अभियान जारी रखा। निरंतर किए गए इन सघन प्रयासों के परिणाम स्वरूप दिनांक 26.11.2025 को नाबालिग बालिका को सकुशल दस्तयाब कर कानूनी औपचारिकताएँ पूर्ण करते हुए परिजनों को सौंपा गया। *टीम में शामिल अधिकारी/कर्मचारी:* थाना प्रभारी निरीक्षक पंकज गीते, प्र.आर. भानू, प्र.आर. सुनील, प्र.आर. टीकाराम, आर. भानू तथा म.आर. रूपाली इस कार्रवाई में प्रमुख रूप से शामिल रहे। टीम की सक्रियता, तत्परता और संवेदनशीलता ने इस मामले को सफलतापूर्वक सुलझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस कार्रवाई से आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास और सुरक्षा की भावना और अधिक मजबूत हुई है। *वर्ष 2025 की प्रमुख उपलब्धि:* 1 जनवरी 2025 से अब तक विदिशा जिले में 346 से अधिक गुम/अपहृत बालक-बालिकाएँ सुरक्षित दस्तयाब कर परिजनों को सौंपी जा चुकी हैं। ईएमएस / 28/11/2025