पलामू(ईएमएस)।पलामू के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के नारायणपुर बाजार में पुलिस ने कार्रवाई कर 28 पेटी अवैध शराब लदी एक बोलेरो को जप्त किया है। उसके चालक को गिरफ्तार किया गया है। 28 पेटी में 700 पीस टनाका शराब की बोतल भरी हुई थी। चालक की पहचान हुसैनाबाद के अलीनगर के सौरभ सिंह 24 वर्ष के रूप में हुई है। जिले की पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन ने शुक्रवार दोपहर एक बजे प्रेस रिलीज जारी कर यह जानकारी दी। हुसैनाबाद के थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सोनू कुमार चौधरी के अनुसार थाना की गश्ती दल नारायणपुर बाजार के पास पहुंची तो विपरीत दिशा पथरा की ओर से एक सफेद रंग की बोलेरो (बीआर 26ए 7477) आती दिखी। गश्ती दल को देखकर चालक गाड़ी घुमाकर भागने का प्रयास किया। जवानों के सहयोग से गाड़ी को रोका गया और तलाशी ली गयी तो प्लास्टिक के पांच बोेरे में 28 पेटी देशी टनाका शराब पायी गयी। शराब से संबंधित वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। जप्त करते हुए चालक को गिरफ्तार किया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।गश्ती दल में सहायक अवर निरीक्षक कालिका राम, हवलदार नवल किशोर प्रधान, जवान सोभनाथ साव, अरविंद कुमार और चालक सुरेन्द्र पाल शामिल थे। कर्मवीर सिंह/28नवंबर/25