20 ट्रक अवैध पत्थर फरसी परिवहन करते खनिज, राजस्व विभाग के अमले द्वारा धरपकड़ की कार्रवाई, खदान पर की छापेमार कार्रवाई से मची पत्थर माफियाओं में हड़कंप रायसेन। तहसील रायसेन के कान पोहरा की खनिज विभाग की पत्थर फरसी खदान पर राजस्व, खनिज विभाग के अधिकारियों द्वारा अचानक छापामार कार्रवाई की। जिससे पत्थर माफियाओं में अफरातफरी मची हुई है। कलेक्टर एवं अपर कलेक्टर जिला रायसेन के मार्गदर्शन में, जिला खनिज अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी के निर्देशन ग्राम कानपोरहरा के खसरा नंबर 7 पर खनिज विभाग एवं राजस्व विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए मौके पर सेंड स्टोन फ्लैग स्टोन का उत्खनन कर फर्शी पत्थर का निर्माण करते लगभग 15 से 20 गाड़ी माल जिसकी मात्रा लगभग 300 घन मीटर होती है को जेसीबी मशीन की सहायता से विनष्टीकरण किया गया। अमले को आता देखकर स्थल पर कार्य कर रहे मजदूर मौके से भाग गए। साथ ही भादनेर के पास फ्लैग स्टोन खोड़े से भरी हुई एक ट्रैक्टर ट्राली महिंद्रा को जप्त कर कोतवाली थाने की अभिरक्षा में खड़ा किया गया। जिसमें तीन घन मीटर खनिज फर्शी पत्थर भरा हुआ है l उक्त कार्रवाई में अनुविभागीय अधिकारी मनीष शर्मा,खनिज अधिकारी महेंद्र पटेल, तहसीलदार भरतसिंह मंडले,सहायक खनिज अधिकारी सुमित गुप्ता, खनिज निरीक्षक अर्चना ताम्रकार, रेवेन्यू इंस्पेक्टर पटवारी सहित कई ग्राम कोटवार का अमला मौके पर उपस्थित रहा ल Kishor verma (ems) 238/11/2025