राज्य
28-Nov-2025
...


:: समाजसेवी मदन परमालिया मुख्य अतिथि के रूप में हुए सम्मानित; बच्चों को दी गई धार्मिक ज्ञान की शिक्षा :: इंदौर (ईएमएस)। सुफलाम सेवा न्यास एवं किरण सेवा न्यास के संयुक्त तत्वावधान में शिलम क्षेत्र, मार्तण्ड नगर स्थित आदर्श हनी पब्लिक स्कूल में निशुल्क ऊनी वस्त्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में समाजसेवी मदन परमालिया मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। प्रयास समाजसेवी संस्था की पूजा दवे विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती माता के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि परमालिया का शाल-श्रीफल, मालवी पगड़ी पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया। स्कूल के प्रबंधक राजेन्द्र चंदेल ने मुख्य अतिथि मदन परमालिया को मालवा की पारंपरिक पगड़ी एवं पुष्पहार पहनाकर सम्मानित किया। वहीं विशिष्ट अतिथि पूजा दवे को वाईस प्रिंसिपल अर्चना सोनी ने दुपट्टा और पुष्पहार भेंटकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि परमालिया ने बच्चों को हिंदू धर्मग्रंथों एवं श्रीमद्भागवत गीता की उत्पत्ति से जुड़ी महत्त्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान कीं और उन्हें संस्कृति तथा आध्यात्मिक मूल्यों के संरक्षण हेतु प्रेरित किया। अतिथि स्वागत शिक्षिकाएँ पुष्पा महाजन, पिंकी रूपांले, काजल गुप्ता और करुणा गानु ने किया। कार्यक्रम का संचालन चंदेल ने किया तथा आभार प्रदर्शन वंशिका चंदेल ने किया। प्रकाश/28 नवम्बर 2025