क्षेत्रीय
28-Nov-2025
...


बालाघाट (ईएमएस). गुरूद्धारा श्री गुरूसिंघ सभा ने गुरू तेग बहादर का 350 वां शहीदी दिवस मनाया। इस अवसर पर 23 नवंबर से 28 नवंबर तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। शहीदी दिवस पर श्री अखंड पाठ साहिब की सेवा सतनामसिंह सलुजा परिवार और लंगर की सेवा खालसा परिवार व खालसा सेवादल छोटे वीरो एवं गुरदीपसिंह गिल द्वारा की गई। इस कार्यक्रम में लुधियाना से आए भाई दर्शनसिंह और बालाघाट का हजुरी जत्था मनप्रितसिंघ द्वारा साध संगत को निहाल किया गया। दर्शनसिंह को किर्तनी भेटा हरभजनसिंह गांधी परिवार की ओर से दी गई। प्रबंधक कमेटी अध्यक्ष गुरू तेग बहादर ने नाम बाणी से प्यार, मोह का त्याग, भ्रम का खंडन, परोपकार तथा जीवो और मानवता से प्यार का उपदेश दिया था। शहीदी दिवस पर प्रबंधक कमेटी अध्यक्ष हीरासिंघ भाटिया, उपाध्यक्ष हरमिंदरसिंघ अतालिया, नरेन्द्रसिंघ छाबड़ा, गुरूदयालसिंघ भाटिया, महेन्द्रपालसिंघ गांधी, गुरदीपसिंघ सौंधी, मनमीतसिंघ पसरिचा, हरमिंदरसिंघ कैथ, जसमीतसिंघ छाबड़ा, राज गांधी, अमरजीत कौर अतालिया, शीतल पसरिचा, महेन्दर कौर सचदेवा, दर्शन कौर, हरभजनसिंघ गांधी, पूरनसिंघ भाटिया, सतनामसिंघ सलूजा, गुरूदयालसिंघ सौंधी, दिलीप कौर छाबड़ा, परमजीत कौर गांधी, दर्शनसिंघ ढिल्लो, प्रितपालसिंघ सौंधी, जितेन्द्र गांधी, राजेश गांधी, अमरिकसिंघ सौंधी सहित खालसा सेवादल के साथी मौजूद रहे। भानेश साकुरे / 28 नवंबर 2025