राष्ट्रीय
28-Nov-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी ) ने महंगी शादी में खर्च किए गए पैसों के फर्जीवाड़े का भंडाफोड़ किया है। ये मामला उस वक्त सामने आया जब उदयपुर में हुई शाही शादी और रैपिडो बाइक चलाने वाले एक आम चालक के बैंक खाते का कनेक्शन निकलकर सामने आया। ईडी की जांच में पता चला कि नवंबर 2024 में ताज अरावली रिजॉर्ट में हुई शादी में खर्च किए गए पैसों के लिए एक रैपिडो राइडर के बैंक खाते का इस्तेमाल किया गया था। सूत्रों के अनुसार इन पैसों का इस्तेमाल शादी की फंडिंग के तौर पर किए जाने का भी शक है। ईडी अवैध बेटिंग ऐप से जुड़े बड़े मनी लॉन्ड्रिंग नेटवर्क का खुलासा किया है। इस पूरे केस में सबसे चौंकाने वाली बात यह सामने आई है कि रैपिडो के ड्राइवर के बैंक अकाउंट में 19 अगस्त 2024 से 16 अप्रैल 2025 के बीच 331।36 करोड़ रूपये जमा हुए। ईडी अब इस बात की जांच कर रही है कि गुजरात के यूथ पॉलिटिकल लीडर आदित्य जुला की शादी के खर्च में कहीं इस म्यूल अकाउंट का इस्तेमाल तो नहीं हुआ।पिछले साल नवंबर में उदयपुर के ताज अरावली रिज़ॉर्ट में शादी हुई थी, जहां एक करोड़ रुपये के आसपास की रकम इसी बाइक ड्राइवर के अकाउंट से भेजी गई। बाइक ड्राइवर ने अपने बयान में कहा है कि मेरा शादी से कोई लेना-देना नहीं है। ईडी ने बाइक ड्राइवर का बयान दर्ज किया। ड्राइवर ने साफ कहा कि उसका उस कपल या शादी से कोई भी संबंध नहीं है।जांच से यह भी सामने आया कि शादी के लिए ताज रिज़ॉर्ट को जो कॉन्ट्रैक्ट दिया गया, उस पर हस्ताक्षर फर्जी हैं। यह भी पता चला कि कॉन्ट्रैक्ट आदित्य जुला ने ही ताज को सौंपा था। सुबोध/२८-११-२०२५