क्षेत्रीय
28-Nov-2025


दमोह(ईएमएस)। दमोह जिले के अंतर्गत आने वाली जनपद पंचायत जबेरा की ग्राम पंचायत विजडोंगरी में खुल कर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। ताजा मामला प्रकाश में आया जहां वाली निर्माण के नाम पर राशि का आहाण एवं नाली निर्माण नहीं कराई। ग्राम पंचायत विजय डोंगरी मैं करीब ढाई लाख रुपए की राशि को और निकाल लिया गया और नाली निर्माण नहीं कराई गई। वहीं एक ओर मामला सीसी रोड रामसिग से गुलाब के घर की ओर का है। जो आधी- अधूरी बनाकर राशि का अहरण कर लिया गया। निरंतर ऐसे ही काम ग्राम पंचायत के सरपंच द्वारा किए जा रहे हैं। जिससे शासन को आर्थिक हानि पहुंचाई जा रही है। इस संबंध में हमने ग्राम पंचायत सचिव से बात की उन्होंने होना बताया इस कार्य की राशि अभी 20000 रुपए से एवं करीब 100 मी सीसी का निर्माण बाकी है। सरपंच से कई बार कह चुके हैं इसका निर्माण कराया जाए। ईएमएस / 28 नवम्बर, 2025