खेल
01-Dec-2025


अंबाला (ईएममएस)। देश को 2030 राष्ट्रमण्डल खेलों के मेजबानी मिलने के बाद से ही उभरते हुए खिलाड़ियों के बीच खुशी का माहौल है। उनका मानना है कि इससे देश में खेल का माहौल बनेगा जिससे उन्हें लाभ होगा। इसके मेजबान शहर के तौर पर अहमदाबाद का नाम आया है। इससे हालांकि हरियाणा के खिलाड़ी थोड़े निराश हैं उनका कहना है कि यहां से हर साल खिलाड़ी देश और विदेश में जाकर भारत का नाम रोशन करते हैं। इसलिए हरियाणा को मेजबानी मिलनी चाहिये थी। बररहाल खिलाड़ी इन खेलों की तैयारियों को शुरु करने लगे हैं। निशानेबाज सरबजोत सिंह ने कहा कि 2030 में होने वाले इन खेलों को लेकर वह उत्साहित है। उन्होंने कहा कि यह ये खेल अहमदाबाद में आयोजित होगी, जिसमें खिलाड़ियों को अच्छी सुविधा मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि इन खेलों में देश को कई पदक मिलना तय है। उन्होंने बताया कि वह हर दिन चार से पांच घंटे अभ्यास कर रहे हैं। वहीं हाल में कजाकिस्तान में एशियन शूंटिंग चैंपियनशिप 2025 में रजत पदक विजेता आदित्य मालरा ने कहा है कि देश में राष्ट्रमण्डल खेलों को लेकर काफी उत्साह है, क्योंकि पहले भारत के खिलाड़ी बाहर इन खेलों को खेलने जाया करते थे, लेकिन अब बाहर विदेशों के खिलाड़ियों को भी भारत में यह खेल खेलने का अवसर मिल रहा है। मिलेगा. उन्होंने बताया कि पहले हम बाहर जाकर पदक जीतते थे। वहीं इस बार देश में ही खेलने का अवसर खिलाड़ियों को मिल रहा है, उसे लेकर काफी ज्यादा उत्साह है। वह भी इसी के लिए आजकल फिनिक्स क्लब में बनी निशानेबाजी अकादमी में अभ्यास करते हैं। ईएमएस 01 दिसंबर 2025