नई दिल्ली (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग ने अुनभवी बल्लेबाज विराट कोहली की जमकर प्रशंसा की है। रांची में रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विराट की शतकीय पारी से सहवाग बेहद प्रभावित हैं। उन्होंने कोहली की प्रशंसा करते हुए कहा है कि उनके लिए रन बनाना उतना ही आसान है, जितना हमारे लिए चाय बनाना। साथ ही कहा कि किंग किंग ही रहता है। विराट ने 120 गेंद में 135 रन की शानदारा पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने 11 चौके और 7 छक्के लगाये। पहले मैच में विराट और रोहित शर्मा की जोड़ी लय में दिखी। विराट ने इस मैच में 52 वां शतक लगाया। इस तरह उन्होंने किसी एक फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतकों के सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। विराट की पारी की प्रशंसा में सहवाग ने लिखा, ‘विराट कोहली ने फिर दिखाया रन बनाना उनके लिए उतना ही आसान है जितना हमारे लिए चाय बनाना। 52वां ओडीआई शतक। कोहली रिकॉर्ड का पीछा नहीं कर रहे, रिकॉर्ड कोहली का पीछा कर रहे हैं। आज भी भूख वही, जुनून वही। किंग तो किंग ही रहता है!’ वहीं पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने भी विराट की प्रशंसा करते हुए सोशल मीडिया में लिखा, विराट कोहली ने दिखाया कि पुराना अब भी अच्छा है।इससे युवा बल्लेबाजी का तरीका सीखें। ईएमएस 01 दिसंबर 2025