राज्य
01-Dec-2025
...


इंदौर, (ईएमएस)। नगर निगम आयुक्त दिलीप कुमार यादव ने सोमवार की सुबह झोन क्रमांक 11 एवं 12 के विभिन्न क्षेत्रों का गहन निरीक्षण किया। इस निरीक्षण का उद्देश्य सफाई व्यवस्था की स्थिति को सुदृढ़ और प्रभावी बनाना था। आयुक्त ने सियागंज क्षेत्र, रानीपुरा, कृष्णपुरा छत्री, वेयरहाउस रोड समेत कई प्रमुख स्थानों का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने सफाई मित्रों से सीधी चर्चा कर उनकी समस्याओं को समझा और अधिकारियों को व्यवस्था में तत्काल सुधार के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा राजवाड़ा एवं गोपाल मंदिर में आयोजित जीर्णोद्धार शुभारंभ समारोह को ध्यान में रखते हुए, आयुक्त ने आसपास के क्षेत्रों में सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं को सर्वोत्तम मानक पर बनाए रखने के लिए विशेष निर्देश दिए। निरीक्षण के समय अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया, कार्यपालन यंत्री संजीव श्रीवास्तव, स्वास्थ्य अधिकारी संदीप पटौदी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। प्रकाश/01 दिसम्बर 2025