भिलाई (ईएमएस)। लालमैदान पावर हाउस के पवित्र प्रांगण में डोम शेड का निर्माण शुरू हो गया। सोमवार को वैशालीनगर विधानसभा के विधायक रिकेश सेन द्वारा मातारानी के शारदीय नवरात्र उत्सव हेतु मुख्य भव्य डोमशेड निर्माण के लिए भूमिपूजन किया गया। मातारानी के मुख्य भव्य डोमशेड निर्माण व विभिन्न विकास कार्यों के भूमिपूजन का कार्यक्रम समिति के आचार्य बृजवासी महाराज द्वारा पूरे विधि-विधान से संपन्न कराया गया जिसमें समिति के समस्त पूजा प्रभारीगण, समिति के? अध्यक्ष, महामंत्री, उपाध्यक्ष, संरक्षकगण सहित समस्त सम्माननीय सदस्यगण उपस्थित रहे। भूमिपूजन के बाद विधायक रिकेश के हाथों मातारानी के भक्तों व श्रद्धालुओं को मातारानी के भंडारे का हलवा प्रसाद वितरण किया गया। ज्ञात हो कि नेताजी सुभाष नवयुवक जागृति समिति, पिछले 55 वर्षों से लालमैदान के पवित्र प्रांगण में हर शारदीय नवरात्र के दौरान मातारानी के भव्य पंडाल का निर्माण करवा भव्य नवरात्र उत्सव का आयोजन करते आ रही हैं। यहा आयोजन पूरे भिलाई शहर ही नहीं, छत्तीसगढ़ प्रदेश ही नहीं अपितु पूरे भारतवर्ष में अपनी अलग पहचान बनाये हुए हैं। सुभाष नवयुवक जागृति समिति भिलाई की सबसे पुरानी दुर्गोत्सव समितियों में एक प्रमुख समिति है। समस्त श्रद्धालुओं, क्षेत्रवासियों और समय की मांग को देखते हुए समिति की करीब एक दशक से ये मांग थी कि लालमैदान में भी मातारानी के भव्य डोमशेड का निर्माण हो। समिति पिछले एक दशक से लालमैदान में भव्य डोमशेड की मांग को लेकर लगभग सभी जनप्रतिनिधियों और जिम्मेदार अधिकारियों के समक्ष प्रयासरत थी। वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने डोम शेड निर्माण की घोषणा की थी। विधायक सेन की घोषणा के बाद करीब 1 करोड़ 15 लाख के विभिन्न विकास कार्य जिसमें मुख्य डोमशेड निर्माण, हाईमास्क लाईट्स, पेवर ब्लॉक और विभिन्न सौंदर्यीकरण के कार्य सम्मिलित हैं। लालमैदान में विभिन्न विकास कार्यों के पूर्ण होने पर आने वाले समय में निश्चित ही इसका लाभ समस्त क्षेत्रवासियों और श्रद्धालुओं को देखने मिलेगा।लालमैदान में भव्य डोमशेड निर्माण हो जाने से न? केवल शारदीय नवरात्र उत्सव के दौरान श्रद्धालुओं को लाभ होगा अपितु विभिन्न पुलिस, प्रशासनिक,शासकीय,धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में इसका लाभ सभी को देखने मिलेगा। डोम शेड की सौगात देने के लिए नेताजी सुभाष नवयुवक जागृति समिति ने लालमैदान में विधायक रिकेश सेन का स्वागत व? सम्मान कर उनका आभार जताया। ईएमएस/शमशीर सीवानी/ 01 दिसंबर 2025