नई दिल्ली(ईएमएस)। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की प्रमुख बेगम खालिदा जिया की तबीयत लगातार बिगड़ने के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। इसके जवाब में बीएनपी ने प्रधानमंत्री मोदी का आधिकारिक तौर पर धन्यवाद दिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा था, बेगम खालिदा जिया के स्वास्थ्य के बारे में जानकर अत्यंत चिंतित हूं, जिन्होंने दशकों तक बांग्लादेश के सार्वजनिक जीवन में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। भारत हरसंभव सहायता के लिए तैयार है। खालिदा जिया बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री रह चुकी हैं और तीन बार देश की सत्ता संभाला है। अगस्त 2024 में शेख हसीना की सरकार के गिरने के बाद से वह घर में नजरबंद थीं, लेकिन अंतरिम सरकार ने उन्हें रिहा कर दिया था। वर्तमान में उनका इलाज चल रहा है और पूरा बांग्लादेश उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहा है। भारत का यह संदेश दोनों देशों के बीच मानवीय संबंधों की गर्माहट को भी दर्शाता है। बीएनपी की ओर से जारी बयान में कहा गया, “चेयरपर्सन बेगम खालिदा जिया के जल्द स्वस्थ होने की कामना करने और हरसंभव सहायता का आश्वासन देने के लिए हम भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आभारी हैं। पार्टी ने यह भी कहा कि वह इस समर्थन के लिए भारत की आभारी है। 80 वर्षीय खालिदा जिया को 23 नवंबर को ढाका के एवरकेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शुरू में सीने में संक्रमण की शिकायत थी, जिसने उनके फेफड़े और हृदय को प्रभावित किया। मात्र चार दिन बाद ही उन्हें कोरोनरी केयर यूनिट (सीसीयू) में शिफ्ट करना पड़ा और वर्तमान में वे वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं।सोमवार को बीएनपी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एडवोकेट अहमद आजम खान ने अस्पताल के बाहर मीडिया को बताया, उनकी हालत बहुत नाजुक है। अब तो सिर्फ पूरे देश से दुआ मांगने के सिवा कुछ नहीं बचा है। पार्टी महासचिव मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर ने भी पुष्टि की कि जिया गंभीर रूप से बीमार हैं। उनके इलाज में स्थानीय और विदेशी विशेषज्ञों की टीम जुटी हुई है और डॉक्टर हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। रविवार को बीएनपी के वरिष्ठ संयुक्त महासचिव रुहुल कबीर रिजवी ने कहा था कि जिया की स्थिति में कोई खास सुधार नहीं हुआ है। पार्टी नेताओं का कहना है कि उनकी हालत बेहद चिंताजनक बनी हुई है। वीरेंद्र/ईएमएस/02दिसंबर2025