दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में मिल सकता है अवसर नई दिल्ली (ईएममएस)। फिट नहीं होने के कारण पिछले काफी समय से खेल से बाहर चल रहे भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अब शीघ्र ही खेलते हुए दिखेगे। माना जा रहा है कि पांड्या अब सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी मैचों में बड़ौदा की ओर से उतरेंगे। बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) ने भी इस बात की पुष्टि की है। पंड्या को श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप सुपर फोर मुकाबले के दौरान चोट लगी थी और तभी से ही वह खेल से दूर हैं। इसी कारण वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय और टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में नहीं खेल पाए थे और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी 50 ओवर सीरीज के लिए भी चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। हालांकि उन्हें खेलने के लिए हरी झंडी मिल गयी है। वह बेंगलुरु में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआईI) के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से भी रिलीज हो गये हैं। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीए) के एक अधिकारी ने कहा, क्रिकेट से लंबे समय तक दूर रहने के बाद पंड्या बड़ौदा की ओर से अगले कुछ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी मैच खेलकर फिटनेस हासिल करेंगे। बड़ौदा को बाद गुरुवार और शनिवार को गुजरात और हरियाणा से खेलना है। हार्दिक अपने भाई क्रुणाल पांड्या की कप्तानी वाली टीम में शामिल होंगे और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चयन की दौड़ में शामिल रहेंगे। प्रज्ञान ओझा, जो चयन समिति का हिस्सा हैं वह मैदान पर पांड्या के प्रदर्शन पर नजर रखेंगे। प्रज्ञान की रिपोर्ट के आधार पर ही चयन समिति पांड्या को टीम में शामिल करने का फैसला करेगी। ऐसे में 9 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में पंड्या खेलते हुए नजर आ सकते हैं। गिरजा/ईएमएस 02 दिसंबर 2025