- ग्रे मार्केट में मीशो के शेयरों को लेकर जोरदार उत्साह नई दिल्ली (ईएमएस)। ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म मीशो अपना इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) लॉन्च करने के लिए तैयार है। यह आईपीओ बुधवार, 3 दिसंबर को खुलेगा और 5 दिसंबर को बंद होगा। लिस्टिंग से पहले ही ग्रे मार्केट में मीशो के शेयरों को लेकर जोरदार उत्साह देखने को मिल रहा है, जो निवेशकों की मजबूत मांग को दिखाता है। कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए 105 से 111 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। इस इश्यू के माध्यम से मीशो कुल 4,250 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। पब्लिक ऑफर में 10.55 करोड़ इक्विटी शेयर ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के तहत शामिल होंगे, जिनके जरिए कुछ बड़े निवेशक और प्रमोटर अपने हिस्सेदारी बेचेंगे। इन निवेशकों में एलेवेशन कैपिटल वी, पीक एक्सवी पार्टनर्स इन्वेस्टमेंट्स, हाईवे सीरीज़ 1 और वाई कॉम्बिनेटर कंटिन्यूटी होल्डिंग्स शामिल हैं। सोमवार को मीशो का ग्रे मार्केट प्रीमियम 46.5 रुपये रहा। ऊपरी प्राइस बैंड 111 रुपये जोड़ने पर अनुमानित लिस्टिंग प्राइस करीब 157.5 रुपये प्रति शेयर आंका जा रहा है। यदि यह रुझान लिस्टिंग पर कायम रहा, तो निवेशकों को एक लॉट पर लगभग 6,277 रुपये तक का लाभ मिल सकता है। सतीश मोरे/02दिसंबर