खेल
02-Dec-2025
...


विेदेशी खिलाड़ियों में ग्रीन, स्मिथ पर रहेंगी नजरें मुम्बई (ईएमएस)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए इसी माह 15 दिसंबर को होने वाली मिनी निलामी के लिए दो करोड़ रुपये आधारमूल्य वाले 45 खिलाड़ियों की सूची जारी की गयी है। इसमें केवल दो भारतीय खिलाड़ियों रवि बिश्नोई और वेंकटेश अय्यर को शामिल किया गया है। इसमें पिछली बार अनसोल्ड रहे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को भी शामिल किया गया है। वहीं पिछली बार फिट नहीं होने के कारण बाहर रहे उनके ही हमवततन ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को भी शामिल किया गया है। ऐसे में 15 दिसंबर को होने वाले इस मिनी निलामी में इन दोनो पर सबकी नजरें रहेंगी। इस बार कुल 45 खिलाड़ियों ने 2 करोड़ रुपये का आधारमूल्य रखा है। इसमें भारत,ऑस्ट्रेलिया के अलावा इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। इस बार कुल 1,355 खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया है। वहीं लीग की 10 टीमों के पास 237.55 करोड़ की संयुक्त रकम और 77 स्लॉट उपलब्ध हैं, जिनमें 31 विदेशी स्लॉट शामिल हैं। दो करोड़ रुपया आधारमूल्य वाले खिलाड़ी भारत: रवि बिश्नोई, वेंकटेश अय्यर ऑस्ट्रेलिया: सीन एबॉट, एश्टन एगर, कूपर कॉनॉली, जेक फ्रेज़र-मैगर्क, कैमरन ग्रीन, जॉश इंग्लिस, स्टीव स्मिथ इंग्लैंड: गस एटकिंसन, टॉम बैंटन, टॉम करन, लियाम डॉसन, बेन डकेट, डैन लॉरेंस, लियाम लिविंगस्टोन, टायमल मिल्स, जैमी स्मिथ न्यूज़ीलैंड: फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉन्वे, जैकब डफी, मैट हेनरी, कायल जैमीसन, ऐडम मिल्ने, डेरिल मिचेल, विल ओ’रूक, रचिन रविंद्र दक्षिण् अफ्रीका: जेराल्ड कोत्ज़े, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्खिया, राइली रूसो, तबरेज़ शम्सी, डेविड वीज़े श्रीलंका: वानिंदु हसरंगा, मथीशा पाथिराना, महीश थीक्षाना वेस्टइंडीज़: जेसन होल्डर, शाई होप, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ बांग्लादेश: मुस्तफिज़ुर रहमान वहीं नीलामी में बांग्लदेश के शाकिब अल हसन भी उतरनेंगे। शाकिब ने 1 करोड़ रुपये आधार मूल्य रखा है। सबसे अधिक और सबसे कम अधार मूल्य वाली टीम इस बार नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के पास सबसे अधिक 64.30 करोड़ रुपये हैं क्योंकि उसने सबसे कम खिलाड़ियों को रिटेन किया है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के पास 43.40 करोड़ रुपये हैं। मुंबई इंडियंस के पास केवल 1 विदेशी स्लॉट और केवल 2.75 करोड़ रुपये हैं क्योंकि उसने अधिकतर खिलाड़ियों को रिटेन किया है। गिरजा/ईएमएस 02 दिसंबर 2025