राष्ट्रीय
02-Dec-2025
...


नई दिल्ली,(ईएमएस)। प्रधानमंत्री आवास का नाम बदलने के बाद अब प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) का नाम बदलकर अब सेवातीर्थ किया गया है। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) जल्द ही साउथ ब्लॉक के अपने पुराने दफ्तर से निकलकर नए सेवा तीर्थ कॉम्प्लेक्स में शिफ्ट होगा। यह बड़ा बदलाव दशकों बाद हो रहा है। नया पीएमओ सेवा तीर्थ-1 से काम करेगा, जो एग्जीक्यूटिव एन्क्लेव-1 में बनी तीन नई आधुनिक इमारतों में से एक है। इस कॉम्प्लेक्स की सेवा तीर्थ-2 और सेवा तीर्थ-3 इमारतों में कैबिनेट सेक्रेटेरी और नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर (एनएसए) का ऑफिस होगा। इसकी शिफ्टिंग शुरू हो चुकी है और 14 अक्टूबर को कैबिनेट सेक्रेटरी टीवी सोमनाथन ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ और तीनों सेना प्रमुखों के साथ सेवा तीर्थ-2 में एक अहम मीटिंग की थी। यह नया कॉम्प्लेक्स सरकारी कामकाज को और तेज बनाएगा और भारत सरकार के काम करने के तरीके में एक नया अध्याय लिखेगा। यह नया सेवा तीर्थ कॉम्प्लेक्स वायु भवन के पास एग्जीक्यूटिव एन्क्लेव-1 में बनाया गया है। इसमें तीन शानदार इमारतें हैं। इसमें से पहली इमारत, सेवा तीर्थ-1, प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) का नया घर बनेगी। यह साउथ ब्लॉक से दशकों बाद हो रहा एक बड़ा बदलाव है। बाकी दो इमारतें, सेवा तीर्थ-2 और सेवा तीर्थ-3, भी इसी कॉम्प्लेक्स का हिस्सा हैं। सेवा तीर्थ-2 में कैबिनेट सेक्रेटेरिएट का दफ्तर होगा। यह वहीं जगह है जहां सरकार के बड़े फैसले होते हैं। सेवा तीर्थ-3 में नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर (एनएसए) का ऑफिस होगा। एनएसए देश की सुरक्षा से जुड़े अहम मामलों को देखते हैं। यह शिफ्टिंग का काम अब शुरू हो गया है। यह नया सेवा तीर्थ कॉम्प्लेक्स बहुत आधुनिक सुविधाओं से लैस है। यहां सब कुछ हाई-टेक होगा। इससे सरकारी कामकाज में और तेजी लाएगा। यानी, फाइलें जल्दी निपटेंगी और फैसले भी तेजी होने है। आशीष दुबे / 02 दिसंबर 2025