क्षेत्रीय
02-Dec-2025
...


- शिकायत करने पहंुंचे ग्रामीण। शाजापुर (ईएमएस)। सरकार द्वारा ग्रामीण विकास के बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है। ऐसा ही एक मामला मोहन बड़ोदिया तहसील की ग्राम पंचायत हरियाणी के डूंगरगांव से सामने आया है, जहां के करीब 1000 रहवासियों ने मूलभूत सुविधाओं के अभाव और ग्राम पंचायत की अनदेखी से तंग आकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है और आगामी चुनावों में मतदान के बहिष्कार का अल्टीमेटम दे दिया है। मंगलवार को शाजापुर कलेक्टर कार्यालय पहंुचे ग्रामीणों ने डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर बताया कि 1000 की आबादी वाले डूंगर गांव में आज तक किसी भी पात्र हितग्राही को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिला है। इसके अलावा, गांव में पानी की निकासी के लिए नालियों का निर्माण नहीं कराया गया है, जिससे गंदा पानी सड़कों पर जमा रहता है और बीमारी फैलने का खतरा बना रहता है। मुक्तिधाम तक जाने के लिए सड़क तक नहीं विकास की विडंबना यह है कि गांव में स्थित मुक्तिधाम (शमशान घाट) तक पहुंचने के लिए पक्का रास्ता तक नहीं है। दुख की घड़ी में ग्रामीणों को अंतिम संस्कार के लिए कीचड़ और कच्चे रास्ते से होकर गुजरना पड़ता है, जो पंचायत की कार्यप्रणाली पर बड़ा सवाल खड़ा करता है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में बड़ा नाला है जिसमें हमेशा गंदा पानी भरा रहता है, जिसकी भयानक बदबू से जीना मुहाल हो गया है। बच्चे इसी नाले के आसपास खेलते हैं, जिससे किसी बड़ी दुर्घटना या बीमारी का अंदेशा बना रहता है। नाले के कटाव के कारण आबादी क्षेत्र के कई मकान धराशायी ग्रामीणों का आरोप है कि नाले से रेत माफियाओं द्वारा अवैध खनन किया जा रहा है, जिसे रोकने वाला कोई नहीं है। आरोप है कि यह सब सरपंच की जानकारी में हो रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार ग्राम सरपंच को इन समस्याओं से अवगत कराया है, लेकिन झूठे आश्वासनों के सिवाय उन्हें कुछ नहीं मिला। सरपंच द्वारा गांव में विकास का कोई भी कार्य नहीं करवाया गया है। ...तो करेंगे मतदान का बहिष्कार आक्रोशित ग्रामीणों ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि गांव की समस्याओं के निराकरण की मांग किसी एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि पूरे गांव की है। यदि प्रशासन ने जल्द ही उनकी समस्याओं का निराकरण नहीं किया और गांव में विकास कार्य शुरू नहीं हुए, तो समस्त ग्रामवासी एकजुट होकर आगामी चुनावों में मतदान का पूर्ण बहिष्कार करेंगे।