क्षेत्रीय
03-Dec-2025
...


- बाद में साथी को भी दबोचा भोपाल(ईएमएस)। क्राइम ब्रांच पुलिस ने गोविंदपुरा इलाके से मादक पदाथ तस्कर को गिरफ्तार कर साढ़े 15 किलो गांजा बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर उसके एक अन्य साथी को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली कि कस्तूरबा अस्पताल के पास एक लड़का स्कूटी लिए खड़ा है, और उसकी गाड़ी की डिग्गी में नशीला पदार्थ रखा है। जिसे खपाने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहा है। सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर लड़के को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम यश दरयानी (22) निवासी कर्नल कॉलोनी गांधी नगर का होना बताया। यश ने बताया कि स्कूटी उसके मामा की है। तलाशी लेने पर स्कूटी की डिग्गी में 15.95 ग्राम गांजा रखा मिला। आरोपी ने चार-पांच दिन पहले अपने परिचित देवांश तिवारी निवासी ईशान विष्टा कोलार से 20 हजार रुपए में खरीदना बताया। उसने बंसल प्लाजा के पास एक गुमठी के पास गांजा दिया था। उसने बताया कि देवांश रात के समय चाय की गुमठियों के आसपास ही मिलता है। इसके बाद पुलिस टीम यश दलानी को लेकर बंसल प्लाजा के पास चाय की गुमठी पर पहुंची और उसकी निशानदेही पर देवांश तिवारी (22) को हिरासत में ले लिया। दोनों तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस उनसे अन्य साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है। जुनेद / 3 दिसंबर