कल्याण, (ईएमएस)। कल्याण आरटीओ टीम की जांच में शहर में एक ही रजिस्ट्रेशन नंबर के दो रिक्शा चलने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। इस मामले में खड़कपाड़ा पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हाल ही में कल्याण आरटीओ टीम द्वारा की गई कार्रवाई में एक रिक्शा पर दंड लगाया गया था। लेकिन, दंड का मैसेज उस नंबर के असली और वैलिड रिक्शा ड्राइवर के मोबाइल फोन पर पहुंच गया। इसके बाद असली रिक्शा मालिक ने आरटीओ से संपर्क किया और बताया कि जब उक्त रिक्शा चालक ने यह सवाल उठाया कि मैं तो बताए गए जगह पर गया ही नहीं था, तो मुझे दंड कैसे लग गया? इसके बाद आरटीओ टीम ने जांच शुरू की। सहायक मोटर वाहन निरीक्षक विजय नरवड़े ने जांच शुरू की। गाड़ी का नंबर चेक करने और इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद यह साफ हो गया कि एक ही नंबर के दो रिक्शा सड़क पर चल रहे थे। उनमें से एक मूल रूप से पंजीकृत और कानूनी था, जबकि दूसरा पूरी तरह से नकली नंबर प्लेट लगाकर अवैध रूप से यात्रियों को ले जा रहा था। इसके बाद आरटीओ अधिकारियों ने खड़कपाड़ा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने फिलहाल नकली नंबर प्लेट लगाने वाले रिक्शा चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है, और रिक्शा को जब्त करने के बाद आगे की जांच जारी है। संतोष झा- ०३ दिसंबर/२०२५/ईएमएस