नाम बदलकर अल्ट्रासाउन्ड सेन्टर चलाने का आरोप बस्ती (ईएमएस)। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा संतकबीर नगर जनपद के मीडिया प्रभारी राहुल सिंह ने जिलाधिकारी को पत्र देकर बस्ती में गैर कानूनी तरीके से तथ्यों को छिपाकर सील भारत अल्ट्रासाउन्ड सेन्टर के नाम को परिवर्तित कर शिफा डायग्नोस्टिक सेण्टर के नाम से रजिस्टेªशन को निरस्त कराये जाने की मांग किया है। डीएम को दिये पत्र में भाजपा नेता राहुल सिंह ने कहा है कि उन्होने भारत अल्ट्रासाउन्ड सेन्टर पर अल्ट्रासाउण्ड कराया था। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस सेण्टर को भ्रूण लिंग परीक्षा के आरोप में स्वास्थ्य विभाग द्वारा सील कर दिया गया है। इसके बावजूद सेन्टर का संचालन किया जा रहा था। भाजपा नेता ने सीएमओ, मुख्यमंत्री को पत्र देकर मामले की उच्च स्तरीय जांच, डाक्टर के डिग्री के निरीक्षण आदि की मांग करत हुये प्रभावी कार्यवाही की मांग किया है। ईएमएस / 03 / 12 / 2025