क्षेत्रीय
03-Dec-2025
...


छात्रों के लिये ज्ञान विज्ञान के नये द्वार खोलेगी निःशुल्क लाइब्रेरी-मनीष मिश्रा बस्ती (ईएमएस)। बुधवार को समाजसेवी मनीष मिश्रा ने पं. अटल बिहारी बाजपेई प्रेक्षागृह में वीर सावरकर के नाम से निःशुल्क लाइब्रेरी का उद्घाटन किया। कहा कि यह डिजिटल पुस्तकालय जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा के लिए बड़ा अवसर साबित होगी। उन्होने वीर सावरकर के संघर्षपूर्ण जीवन और आदर्शों को बच्चों के सामने रखा उन्होंने कहा कि शिक्षा ही वह चाबी है जो हर बंद दरवाजे को खोल सकती है। कहा कि रौता चौराहा स्थित प्रज्ञा पूजन भंडार के तृतीय तल पर लाइब्रेरी पूरी तरह से निःशुल्क है और इससे छात्रों को ज्ञानार्जन में बड़ी सुविधा होगी। वे देश दुनियां के ज्ञान, विज्ञान से जुड़ सकेंगे। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने फूल-मालाओं से मनीष मिश्रा का “बस्ती का लाल” कहकर सम्मानित करते हुये कहा कि डिजिटल लाइब्रेरी के स्थापना करके मनीष मिश्रा ने पुनीत कार्य किया है। वक्ताओं ने कहा कि निःशुल्क लाइब्रेरी शुरू होने से इलाके के सैकड़ों बच्चों को पढ़ने की नई सुविधा मिली हैं । शिक्षा के क्षेत्र में यह कदम सराहनीय है। वीर सावरकर पुस्तकालय के उद्घाटन अवसर पर मुख्य रूप से घनश्याम मिश्र, पं. सरोज मिश्र, अमित चौबे, जी.डी. मिश्र, अवनीश सिंह, आलोक पाण्डेय, हिमांशु शुक्ल, लवली सिंह, संजय मिश्र, शशांक शुक्ल, सुनील कुमार, हिमांशु शुक्ल, सुदीप शुक्ल, सत्येन्द्र सिंह भोलू, आकाश सोनी, देवस्य मिश्र, जीशान हैदर रिजवी, राजू मिश्र के साथ ही बड़ी संख्या में छात्र और एनसीसी कैडेट उपस्थित रहे। संचालन अभिषेक ने किया। सामूहिक रूप से ‘वंदेमातरम्’ गान के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। ईएमएस / 03 / 12 / 2025