क्षेत्रीय
03-Dec-2025


ग्वालियर ( ईएमएस ) | जिले के भवन एवं संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के मेधावी बच्चों को भी 25 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्राप्त करने का सुनहरा अवसर है। सरकार द्वारा निर्माण श्रमिकों के मेधावी बच्चों के लिये सुपर-5000 योजना के तहत यह मदद दी जाती है। माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित 10वी व 12वी कक्षा की प्रावीण्य सूची में शामिल निर्माण श्रमिकों के बच्चों को यह सहायता दी जाती है। विस्तृत जानकारी के लिये इंटक मैदान हजीरा स्थित सहायक श्रम आयुक्त कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है। संभागीय सहायक श्रम आयुक्त से प्राप्त जानकारी के अनुसार मण्डल कार्यालय द्वारा शैक्षणिक सत्र 2024-25 के सुपर-5000 प्रावीण्य छात्रों की सूची श्रम पोर्टल पर अपलोड की जा चुकी है। जिसकी लिंक https://labour.mp.gov.in/knowledgeSharing/public/AllCirculars.aspx है। इस सूची में शामिल जिले के पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चे इस योजना का लाभ लेने के लिये जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय एवं इंटक मैदान हजीरा स्थित सहायक श्रम आयुक्त कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।