क्षेत्रीय
रायपुर,(ईएमएस)। छत्तीसगढ़ शासन, जल संसाधन विभाग द्वारा मुंगेली जिले के विकासखण्ड-पथरिया के अंतर्गत मनियारी बैराज के कार्यों के लिए 148 करोड़ दो हजार रूपए स्वीकृत किए गए है। योजना से 1378 हेक्टेयर खरीफ एवं 347 हेक्टेयर रबी, कुल 1725 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिलेगी। जल संसाधन विभाग मंत्रालय महानदी भवन से योजना के कार्यों को कराने के लिए मुख्य अभियंता हसदेव कछार जल संसाधन विभाग बिलासपुर को प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। सत्यप्रकाश/चंद्राकर/ 03 दिसम्बर 2025