राष्ट्रीय
03-Dec-2025


टॉयलेट के बाहर छोड़कर फरार हो गए माता-पिता कोलकाता,(ईएमएस)। पश्चिम बंगाल के नादिया जिले से हाल ही में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक नवजात शिशु के मां बाप शिशु को दिसंबर की दर्द रात में टॉयलेट के बाहर छोड़कर फरार हो गए। लेकिन भगवान का चमत्कार देखिए बच्चे की सुरक्षा सड़क के कुत्तों ने की। आवारा कुत्तों के एक झुंड ने रात भर बच्चे की रखवाली की और सुबह आस पास के लोगों ने जब नजारा देखा...उनके रोंगटे खड़े हो गए। जानकारी के मुताबिक बच्चा नादिया जिले में रेलवे कर्मचारियों की एक कॉलोनी में मिला। लोगों ने बताया कि बच्चे को वॉशरूम के बाहर बिना कपड़े के ज़मीन पर छोड़ा गया था। बाद में वहां के लोगों ने पुलिस को बताया कि कई आवारा कुत्तों ने नवजात के चारों ओर घेरा बनाकर सुबह तक वहीं रहे। प्रत्यक्षदर्शी महिला ने बताया कि जागने पर, हमने कुछ ऐसा देखा जिससे आज भी हमारे रोंगटे खड़े हो जाते हैं। उन्होंने कहा, “कुत्ते गुस्सैल नहीं थे। वे अलर्ट दिख रहे थे, जैसे उन्हें समझ आ गया हो कि बच्चा जीने के लिए लड़ रहा है।” एक और स्थानीय शख्स, ने याद किया कि सुबह-सुबह उन्हें एक बच्चे की तेज रोने की आवाज सुनाई दी। उन्होंने कहा, मुझे लगा कि किसी परिवार में कोई बीमार बच्चा है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि कोई बच्चा बाहर सड़क पर लेटा होगा और कुत्ते बच्चे की सुरक्षा में लगे है। इसके बाद एक स्थानीय शख्स ने बच्चे को अपने दुपट्टे में लपेटा और पड़ोसियों को बताया। बच्चे को महेशगंज हॉस्पिटल ले जाया गया और बाद में कृष्णानगर सदर हॉस्पिटल में शिफ्ट किया। डॉक्टरों ने पुष्टि की कि बच्चे को कोई चोट नहीं है और कहा कि सिर पर मिला खून जन्म के वक्त का ही लग रहा है। वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। यह घटना सचमुच भगवान का चमत्कार हैं क्योंकि जहां आज देश में कुत्ते के कटने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। वहीं एक नवजात की सुरक्षा के लिए आवारा कुत्ते रात भर पहरा देते रहे। आशीष दुबे / 03 दिसंबर 2025