क्षेत्रीय
03-Dec-2025
...


० आयुक्त ने अवैध प्लाटिंगकर्ता की जानकारी लेकर कानूनी कार्यवाही हेतु नामजद एफआईआर दर्ज करवाने एवं उक्त भूमि का प्रबंध, अधिग्रहण करने कार्यवाही के निर्देश दिये रायपुर (ईएमएस)। रायपुर नगर पालिक निगम के जोन 10 क्षेत्र अत्तर्गत राजेन्द्र प्रसाद वार्ड क्रमांक 52 अंतर्गत अमलीडीह पुलिस कालोनी जाने वाले मार्ग पर पेट्रोल पंप के बाजू में लगभग 3 एकड निजी भूमि पर अवैध निर्माण कर दीवाल और अवैध मुरूम मार्ग बनाकर की जा रही अवैध प्लाटिंग पर तत्काल अभियान चलाकर अवैध मुरूम काटकर अवैध दीवाल को तोडकर वहां जाने का मार्ग अवरूद्ध करते हुए अवैध प्लाटिंग पर रोक लगायी। आयुक्त विश्वदीप ने नगर निवेशक आभास मिश्रा और जोन 10 जोनकमिश्नर विवेकानंद दुबे को उक्त लगभग 3 एकड निजी भूमि पर अवैध प्लाटिंगकर्ता की जानकारी तत्काल तहसीलदार रायपुर से मगाकर नियमानुसार कड़ी कानूनी कार्यवाही करने अवैध प्लाटिंगकर्ता के खिलाफ नामजद एफआईआर संबंधित पुलिस थाना में दर्ज करवाने और अधिनियम के अनुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए सबंधित भूमि का प्रबंध, अधिग्रहण करने की कार्यवाही करने निर्देश दिया है। सत्यप्रकाश/चंद्राकर/03 दिसंबर 2025