जबलपुर, (ईएमएस)। भारतीय रेलवे द्वारा एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना को साकार करते हुए तमिलनाडु और काशी के बीच सांस्कृतिक संबंधों को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से आयोजित काशी तमिल संगमम 4.0 के लिए आज जबलपुर स्टेशन पर विशेष उत्साह देखने को मिला। तमिलनाडु के चेन्नई से काशी के लिए प्रस्थान करने वाली विशेष ट्रेन संख्या 06003 जब जबलपुर स्टेशन पहुँची, तो इसका जोरदार स्वागत किया गया। यह विशेष सेवा उन प्रतिभागियों को बनारस तक पहुँचाने के लिए चलाई जा रही है जो इस बहु-दिवसीय सांस्कृतिक समागम में भाग लेकर दोनों महान सांस्कृतिक धरोहरों के बीच सेतु का कार्य करेंगे। ज्ञातव्य है कि भारतीय रेलवे काशी तमिल संगमम 4.0 के प्रतिभागियों के लिए तमिलनाडु के प्रमुख शहरों—चेन्नई, कोयम्बटूर, कन्याकुमारी आदि—से कुल सात विशेष ट्रेनों का संचालन कर रहा है। जबलपुर में मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने किया स्वागत...... विशेष ट्रेन के जबलपुर आगमन पर मंडल वाणिज्य प्रबंधक नितेश कुमार सोने के नेतृत्व में वाणिज्य विभाग के लगभग 25 अधिकारियों एवं कर्मचारियों की टीम ने स्टेशन पर उपस्थित होकर प्रत्येक कोच में जाकर यात्रियों का अभिवादन किया और उनका कुशल-क्षेम जाना। स्वयं श्री सोने ने ट्रेन में चढ़कर यात्रियों से वार्ता की, उनकी आवश्यकताओं एवं अनुभवों की जानकारी ली तथा उन्हें सुरक्षित एवं सुखद यात्रा की शुभकामनाएँ दीं। सुनील साहू / मोनिका / 03 दिसंबर 2025/ 06.02