राज्य
03-Dec-2025
...


शहर में दिखने लगी स्वच्छता और अतिक्रमण मुक्त सड़कें जबलपुर, (ईएमएस)। नगर निगम व्यवस्थाएं शहर में इन दिनों पूरी तरह ‘एक्टिव मोड’ में नजर आ रही है। आयुक्त रामप्रकाश अहिरवार लगातार सुबह से लेकर देर रात तक फील्ड पर सक्रिय रहते हुए नगर निगम की कार्यप्रणाली में नई ऊर्जा भर रहे हैं। सफाई व्यवस्था से लेकर अतिक्रमण हटाने तक, और जनसुनवाई से लेकर ट्रैफिक सुधार तक शहर में वर्षों बाद प्रशासनिक चुस्ती और बेहतर तालमेल की तस्वीर उभर रही है। नगर निगम आयुक्त प्रतिदिन तड़के ही शहर के दौरे पर निकल रहे हैं। सूरज उगने से पहले वे प्रमुख सड़कों, बाजारों और कॉलोनियों में सफाई व्यवस्था का मौके पर जाकर जायजा लेते हैं। अधिकारियों और सफाई कर्मचारियों को रियल टाइम निर्देश दिए जा रहे हैं, जिससे लापरवाही पर तुरंत कार्रवाई और सुधार दोनों हो रहे हैं। देर रात भी आयुक्त शहर में नाइट स्वीपिंग व स्ट्रीट लाइट व्यवस्था का निरीक्षण कर यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि अंधेरे वाले पॉकेट खत्म हों और सफाई निरंतर बनी रहे। निगमायुक्त की एक्टिव मोड का असर नगर निगम मुख्यालय के हर विभाग में तो दिख ही रहा है साथ साथ निगम के संभागीय कार्यालयों में कार्य तेज हुआ है. जनसुनवाई में खुद मौजूद… आयुक्त अहिरवार जनसुनवाई को औपचारिकता न बनाकर इसे प्रभावी माध्यम बनाने पर जोर दे रहे हैं। वे स्वयं जनसुनवाई में बैठ रहे हैं और एक एक शिकायत को गंभीरता से सुन रहे हैं। गत मंगलवार इसका उदाहरण देखने को मिला जब ट्रांसपोर्ट नगर के व्यापारी समस्या लेकर पहुंचे। जनसुनवाई के दूसरे दिन आयुक्त स्वयं उनके साथ स्थल पर पहुंचे तथा मौके पर ही समाधान कराया। इससे नागरिकों का भरोसा काफी बढ़ा है और शिकायतों के निपटारे की गति भी दोगुनी हुई है। तीन साल बाद चंडाल भाटा की लीज बनेगी......... बुधवार को चंडाल भाटा ट्रांसपोर्ट नगर में नगर निगम कमिश्नर रामप्रकाश अहिरवार एवं अपर कमिश्नर अरविंद शाह ने दौरा किया. व्यापारियों ने अपना लीज बनवाने और सड़क नाली पानी की समस्या रखी. निगमायुक्त ने तत्काल तीन साल से लंबित व्यापारियों के प्लाटो की लीज का काम शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिये. इस मौके पर राजेश अग्रवाल बबलू सुधीर भागचंदानी मिकी आहूजा कुंदन विश्वकर्मा रूपेश साहू गोविंद राय रुपेश अग्रवाल डालचंद विश्वकर्मा आदि सैकड़ों ट्रांसपोर्टर उपस्थित रहे सात साल बाद फिर दिखी गंभीर पहल….. करीब सात वर्षों बाद नगर निगम जबलपुर ने अतिक्रमण हटाने को लेकर गंभीर रुख अपनाया है। मुख्य मार्गों, बाजारों और चौराहों पर यातायात को बाधित करने वाले अतिक्रमणों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई शुरू हुई है। निगम प्रशासन की इस सक्रियता से शहर में ट्रैफिक फ्लो सुधारने की दिशा में सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं। व्यापारियों और आम लोगों को भी राहत मिलने लगी है। महापौर–आयुक्त के बीच बेहतरीन तालमेल नगर निगम में कार्य गति बढ़ने का एक बड़ा कारण महापौर और नगर निगम आयुक्त के बीच बेहतर तालमेल है। वर्षों बाद ऐसा समन्वय देखने को मिल रहा है, जिसका सीधा लाभ शहर की परियोजनाओं पर पड़ रहा है। फाइलें लंबित नहीं रह रहीं, निर्णय तेजी से हो रहे हैं और विभागों के बीच तालमेल भी सुदृढ़ हुआ है। प्रशासनिक और जनप्रतिनिधि दोनों स्तरों पर यह समझदारी निगम के कार्यों को स्मूथ बना रही है। शहर में दिखने लगा बदलाव का असर......... सफाई, अतिक्रमण, स्ट्रीट लाइट, ट्रैफिक सुधार और नागरिक शिकायतों के समाधान सभी मोर्चों पर तेज रफ्तार कामकाज ने नगर निगम जबलपुर को नए मॉडल के रूप में प्रस्तुत किया है। लोगों का कहना है कि सक्रिय प्रशासन और बेहतर तालमेल का यह संयोजन अगर इसी तरह जारी रहता है, तो आने वाले महीनों में शहर की तस्वीर और भी बेहतर दिखाई देगी। सुनील साहू / मोनिका / 03 दिसंबर 2025/ 06.02