इन्दौर (ईएमएस) नगर निगम रिमूवल टीम द्वारा अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई के दौरान हुआ विवाद मारपीट के बाद थाने तक जा पहुंचा। मामले में बताया जा रहा है कि पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है वहीं दूसरे पक्ष की ओर से भी शिकायत दर्ज कराने की बात कही जा रही है। मामला कनाड़िया रोड़ का है जहां निगम टीम का ठेले-गुमठी वालों को हटाने के दौरान उनसे विवाद हो गया। मामले में बताया जा रहा है कि आज सुबह नगर निगम की टीम ने कनाड़िया रोड पर पहुंचकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से पहले अनाउंसमेंट किया जिसके बाद ठेले-गुमठी वालों को हटाना शुरू किया। कार्रवाई के दौरान जिन्होंने खुद अपना सामान नहीं हटाया उनके सामान की जब्ती टीम ने शुरू कर दी। कार्रवाई करने के बाद टीम जब वापस लौट रही थी, तभी जब्त ठेले को उतारने और एक दिव्यांग बच्चे को धक्का लगने पर विवाद शुरू हुआ और देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट शुरू हो गई। निगम के कर्मचारियों और लोगों के बीच जमकर हाथापाई हुई। इस बीच निगम कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची, दो को थाने ले गई। नगर निगम रिमूवल टीम के बबलू कल्याणे ने कहा कि मामले में थाने पर आवेदन दिया जा रहा है। वहीं ठेले गुमटी वाले भी निगम टीम की ज्यादती के खिलाफ थाने में आवेदन देने की बात कह रहे हैं। आनन्द पुरोहित/ 03 दिसंबर 2025