हाथरस (ईएमएस)। स्थानीय प्रतिभाओं को मंच देने वाले लोकप्रिय कार्यक्रम हाथरस गॉट टैलेंट में इस बार भी शहर की होनहार गायिका सावनी शर्मा ने अपने सुरों का जादू बिखेरते हुए लगातार दूसरी बार सिंगिंग कैटेगरी का खिताब अपने नाम कर लिया।वरिष्ठ क्रिकेटर व समाजसेवी सिद्धार्थ शर्मा और चारु शर्मा की पुत्री सावनी बचपन से ही संगीत में रुचि रखती हैं। पुराने गीतों को अपनी मधुर आवाज़ में गाने की उनकी शैली दर्शकों व निर्णायकों को शुरुआत से ही प्रभावित करती आई है।सिंगिंग प्रतियोगिता के फाइनल दौर में सावनी ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति से सबका दिल जीत लिया। उनकी इस उपलब्धि पर परिवार के सदस्यों, रिश्तेदारों और मित्रों में खुशी की लहर दौड़ गई है।परिजनों का कहना है कि सावनी ने हमेशा मेहनत और समर्पण को प्राथमिकता दी है, और यही उसकी सफलता का सबसे बड़ा कारण है। अब सभी को उम्मीद है कि भविष्य में वह अपने संगीत से हाथरस का नाम और भी ऊँचा करेंगी। ईएमएस /03/12/2025