राज्य
03-Dec-2025
...


उल्हासनगर, (ईएमएस)। एक बार फिर सायबर ठगों द्वारा एक वृद्ध महिला को निशाना बनाते हुए उनसे लाखों रूपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार उल्हासनगर के कैंप क्रमांक एक परिसर में रहने वाली ६२ वर्षीय विधा परसराम रामानी ने अपने साथ हुई लाखों रूपये की ठगी की शिकायत उल्हासनगर पुलिस थाना में दर्ज करवाई है। अपनी शिकायत में उन्होंने पुलिस को बताया कि १७ नवंबर को पुलिस का लोगो वाला डीपी से उनके मोबाइल पर वॉट्सऐप मैसेज भेजकर पुलिस अधिकारी होने की बात कहते हुए कहा कि उनके नाम से शिकायत दर्ज हुईं है, उन जालसाजों ने फर्जी शिकायत की कॉपी, सुप्रीम कोर्ट, ईडी तथा भारतीय रिजर्व बैंक का फर्जी नोटिस आदि भेजकर उन्हें गिरफ्तार करने की बात कही। बाद में उन्होंने यह कहते हुए उन्हें ६० लाख २० हजार रुपया अपने बताये बैंक खाते में ट्रांसफर करने पर मजबूर किया कि जांच पूरी होने के बाद उनके पैसे लौटा दिए जायेंगे। बहरहाल मामले की जाँच पुलिस निरीक्षक लक्ष्मण कांबले कर रहे हैं। संतोष झा- ०३ दिसंबर/२०२५/ईएमएस