:: 6 जनवरी को ध्वजा पूजन के साथ होगा शुभारंभ; मंदिर प्रबंधन समिति की बैठक में लिया गया संकल्प :: इंदौर (ईएमएस)। खजराना गणेश मंदिर पर परंपरागत तिल चतुर्थी महोत्सव इस बार 6 से 8 जनवरी तक धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दौरान, मंदिर के भक्त मंडल की ओर से तिल-गुड़ के सवा लाख लड्डुओं का महाभोग लगाया जाएगा। महोत्सव का शुभारंभ 6 जनवरी को सुबह 10 बजे होगा, जहाँ जिलाधीश एवं मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष शिवम वर्मा और निगमायुक्त दिलीप यादव ध्वजा पूजन करेंगे और भक्तों के लिए तैयार किए गए सवा लाख लड्डुओं के प्रसाद वितरण का श्रीगणेश भी करेंगे। आज जिलाधीश शिवम वर्मा की अध्यक्षता में मंदिर प्रबंधन समिति की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई, जिसे निगमायुक्त एवं मंदिर के प्रशासक दिलीप कुमार यादव ने भी संबोधित किया। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती निशा डामोर, स्मार्ट सिटी के सीईओ अर्थ जैन, मुख्य पुजारी पं. अशोक भट्ट, मंदिर के महाप्रबंधक डॉ. राकेश शर्मा, भक्त मंडल के अरविंद बागड़ी, क्षेत्रीय पार्षद पुष्पेन्द्र पाटीदार, नगर निगम के अपर आयुक्त मनोज कुमार पाठक, अतिरिक्त डीसीपी अमरेन्द्र सिंह, पुजारीगण (पं. जयदेव भट्ट, पं. विनीत एवं पं. सतपाल भट्ट), एसीपी ट्रैफिक मनोज खत्री, थाना प्रभारी मनोज सेंधव, नगर निगम विद्युत विभाग के कार्यपालन यंत्री जनवदे, झोन 10 के जेडओ मोहित मिश्रा, स्मार्ट सिटी के सहायक यंत्री सौरभ माहेश्वरी तथा मंदिर के प्रबंधक द्वय घनश्याम शुक्ला एवं गौरीशंकर मिश्रा, भक्त मंडल के वासुदेव पाटीदार, गोविंद पाटीदार सहित मंदिर से जुड़े अन्य लोग उपस्थित रहे। कलेक्टर और निगमायुक्त ने महोत्सव के दौरान भक्तों की सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। संबंधित अधिकारियों को सड़क, बिजली, साफ-सफाई, रोशनी, पेयजल, प्राथमिक चिकित्सा, अग्निशमन और पार्किंग की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। इस अवसर पर भक्त मंडल के अरविंद बागड़ी ने पहले दिन तिल-गुड़ के सवा लाख लड्डुओं का और अगले दो दिनों (दूसरे एवं तीसरे दिन) अनाज की अन्य किस्मों के लड्डुओं का भोग लगाने का संकल्प व्यक्त किया। बैठक में दानदाता के रूप में अर्पित मोहता, दीपक अग्रवाल, राजेश अग्रवाल और राजकुमार असाटी भी मौजूद थे। :: स्वर्ण मुकुट के लिए दान का आह्वान :: बैठक में मंदिर प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर शिवम वर्मा ने खजराना गणेश को 8 किलोग्राम स्वर्ण से निर्मित मुकुट अर्पित करने के लिए दानदाताओं से खुले मन से सहयोग करने का आह्वान किया। यह मुकुट गणेशजी, रिद्धि-सिद्धि और शुभ-लाभ को समर्पित होगा। मुकुट को जल्द से जल्द तैयार करने के लिए 4 किलो स्वर्ण की और जरूरत है। कलेक्टर ने मंदिर के मास्टर प्लान के अनुसार चल रहे विकास कार्यों के क्रियान्वयन में भी भक्तों से सहयोग का आग्रह किया। मुख्य पुजारी पं. अशोक भट्ट ने बताया कि मालवा का प्रख्यात मेला होने के कारण दूर-दूर से श्रद्धालु इस महोत्सव में आते हैं, जिसके लिए मंदिर पर आकर्षक पुष्प एवं विद्युत सज्जा की जाएगी। प्रकाश/03 दिसम्बर 2025