राज्य
03-Dec-2025
...


भाजपा ने महिलाओं को दिया है धोखा’: जीतू पटवारी ‘महिलाओं के अधिकार के लिए कांग्रेस संघर्ष करेगी’:- उमंग सिंगार भोपाल (ईएमएस)। मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस के इतिहास में पहली बार आज इंदौर से भोपाल तक भव्य वाहन रैली का आयोजन किया गया। इस ऐतिहासिक रैली का नेतृत्व महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा ने किया। रैली के साथ ही महिला कांग्रेस की नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष रीना बौरासी सेतिया ने भोपाल पहुंचकर विधिवत रूप से अपना पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर रीना बौरासी सेतिया ने कहा कि‘पिछले दो वर्षों में जो बहनें 18 वर्ष की हुईं हैं, सरकार उन्हें लाडली बहना योजना में शामिल नहीं कर रही है। सरकार इन बहनों को अपनी लाडली मानने को तैयार नहीं है। अब तो सरकार योजना का लाभ ले रहीं बहनों के नाम तक काटने की साजि़श कर रही है। यह अन्याय हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। रीना बौरासी सेतिया ने सभी कार्यकर्ताओं से संगठन को गाँव-गाँव और वार्ड-वार्ड तक मजबूत करने का आह्वान किया। अलका लांबा ने कहा ‘मोदी सरकार मोबाइल कंपनियों को मजबूर कर रही है कि वे फोन में संचार साथी ऐप पहले से इंस्टॉल करें। यह ऐप जासूसी का माध्यम है, विशेष रूप से महिलाओं की निजीता पर हमला करने की साजिश है। भाजपा सरकार की यह नीति अस्वीकार्य है। ‘ जीतू पटवारी ने कहा: ‘भाजपा ने लाडली बहनों को केवल छलावा दिया है। किसी बहन को एक भी महीने का ?3000 नहीं मिला। प्रदेश में किसान खाद के लिए लाइन में लगते-लगते मर रहे हैं। सरकार की नीतियाँ पूरी तरह विफल हैं। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने कहा: ‘प्रदेश में सरकार जनता को उसके हाल पर छोड़ चुकी है। किसान खाद की लाइनों में मर रहा है, आपदा में फसल नष्ट होने पर मुआवजा नहीं मिलता। कांग्रेस युवाओं, किसानों और महिलाओं के अधिकारों की लड़ाई हर कीमत पर लड़ेगी। ‘ कार्यक्रम में वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति कार्यक्रम में अनेक वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की उपस्थिति रही, जिनमें पूर्व मंत्रीगण—जयवर्धन सिंह, सज्जन सिंह वर्मा, लखन घनघोरिया, मुकेश नायक, ओमकार मरकाम, सचिन यादव—सहित संगठन महामंत्री डॉ. संजय कामले, विक्रांत भूरिया, विधायक महेश परमार, महेंद्र जोशी, विधायकद्वय सेना पटेल एवं अनुभा मुंजारे, अवनीश भार्गव, प्रवीण सक्सेना, विभा पटेल, नूरी खान तथा महिला कांग्रेस की पदाधिकारी एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता शामिल रहे। आशीष पाराशर, 03 दिसम्बर, 2025