क्षेत्रीय
03-Dec-2025
...


गुना (ईएमएस) | तात्या टोपे यूनिवर्सिटी, गुना में आगामी 12 दिसंबर से 16 दिसंबर तक आयोजित होने वाले जूनियर रेड क्रॉस राज्य स्तरीय सह सद्भावना शिविर की तैयारियों को लेकर कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने आज स्थल निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसपी अंकित सोनी, सीईओ जिला पंचायत अभिषेक दुबे, भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्रसिंह सिकरवार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर श्री कन्याल ने विश्वविद्यालय के कुलगुरु डॉ. किशन यादव, रेड क्रॉस सोसाइटी के पदाधिकारियों तथा आयोजन समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर आवास, सुरक्षा, चिकित्सा, परिवहन, पेयजल, भोजन एवं स्वच्छता संबंधी सभी तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा प्रतिभागियों की सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके पश्चात कलेक्टर श्री कन्याल ने जगन्नाथपुर स्थित तहसील एवं एसडीएम कार्यालय का भ्रमण भी किया। उन्होंने आवासीय प्रबंधन, सुरक्षा, साफ-सफाई, शौचालय एवं अन्य आधारभूत सुविधाओं का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। - सीताराम नाटानी