गुना (ईएमएस) | मध्य प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति के आदेशानुसार, कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल के निर्देशन में तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी गुना और जिला एड्स नियंत्रण अधिकारी डॉ. अनुराग जैन के मार्गदर्शन में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जिला जेल गुना में स्वास्थ्य जागरूकता एवं स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन किया गया। जेल अधीक्षक श्री सिन्हा एवं देवेन्द्र गुप्ता के सहयोग से आयोजित इस कैंप में बड़ी संख्या में बंदियों ने हिस्सा लिया। शिविर के दौरान कुल 71 बंदियों की हेपेटाइटिस, सिफलिस एवं एचआईवी की स्क्रीनिंग की गई। 71 मरीजों का टीबी एक्स-रे आदिल खान द्वारा किया गया। आईसीटीसी काउंसलर लालसिंह धाकड़ ने एचआईवी/एड्स संबंधी विस्तृत जानकारी प्रदान की और आईईसी सामग्री का वितरण किया। टीबी संबंधी जानकारी राकेश शर्मा द्वारा दी गई, जबकि कुष्ठ रोग के बारे में मुकेश शर्मा ने जागरूकता दी। एसटीआई संबंधी जानकारी काउंसलर सचिन्द्र भार्गव द्वारा दी गई। टीआई टीम से सीमा खान एवं चांदनी भारती द्वारा एचआईवी, सिफलिस एवं हेपेटाइटिस की स्क्रीनिंग की गई तथा सिफलिस पर विशेष जानकारी दी गई। कैंप के माध्यम से बंदियों को गंभीर संक्रमणों की जांच, रोकथाम और उपचार संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई गई। - सीताराम नाटानी