गुना (ईएमएस) | फुटवियर डिजाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट के भव्य दीक्षांत समारोह 2025 में एफडीडीआई गुना के 16 विद्यार्थी शामिल हुए और अपनी उपलब्धियों से संस्थान तथा शहर को गौरवान्वित किया। समारोह डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर, नई दिल्ली में आयोजित हुआ, जिसमें भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं और छात्रों को डिग्री प्रदान की। कार्यक्रम में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और राज्य मंत्री जितिन प्रसाद भी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल रहे। शीर्ष नेतृत्व की उपस्थिति ने आयोजन के महत्व और प्रभाव को और सशक्त किया। पूरे कार्यक्रम का समन्वय एफडीडीआई नोएडा एवं गुना की कार्यकारी निदेशक, मंजू ‘मन’ के नेतृत्व में किया गया, जिन्होंने तैयारियों से लेकर आयोजन के क्रियान्वयन तक प्रत्येक स्तर पर सक्रिय भूमिका निभाई। समारोह का आयोजन एफडीडीआई के प्रबंध निदेशक, विवेक शर्मा के मार्गदर्शन में किया गया, जिन्होंने संस्थान को शिक्षा, कौशल और उद्योग उन्मुख प्रशिक्षण से जोडऩे की दिशा में जोर दिया। गुना के छात्रों के लिए बड़े अवसर एफडीडीआई गुना में 12वीं के बाद बी.डेस. फैशन डिजाइन और फुटवियर डिजाइन एवं प्रोडक्शन, तथा स्नातक के बाद एमबीए रिटेल एवं फैशन मर्चेंडाइजिंग संचालित होते हैं। छात्रों को मल्टीनेशनल ब्रांड्स, प्रमुख उद्योगों, रिटेल सेक्टर और स्टार्ट-अप इकोसिस्टम में करियर के अवसर प्राप्त हो रहे हैं। दीक्षांत समारोह में मिली उपलब्धि गुना शहर, विद्यार्थियों के परिवारों और समुदाय के लिए गर्व का विषय है। एफडीडीआई गुना के छात्र अब भविष्य के डिजाइनर, प्रबंधक और उद्यमी के रूप में उद्योग में कदम रखने तैयार हैं। - सीताराम नाटानी