देहरादून (ईएमएस)। मल्टीपल डिसेबिलिटी रिहेबिलिटेशन सोसाइटी के तत्वावधान में विश्व दिव्यांग दिवस पर दिव्यांगजनों ने जागरूकता रैली निकालकर लोगों को संदेश दिया गया। यहां सोसाइटी के माध्यम से संचालित मुस्कान विद्यालय के दिव्यांग बच्चों, कर्मचारियों, दिव्यांग अधिकार एसोसिएशन के सदस्यों ने गांधी पार्क से घंटाघर तक पैदल मार्च करके जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में तख्तियों एवं स्लोगन के जरिये लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया। रैली को राजपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक राजकुमार, समाजसेवी सुनील अग्रवाल व पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा ने दिव्यांग जनों के उत्साह वर्धन किया और रैली का हिस्सा बने। इस अवसर पर संस्था के सचिव विजय रतूड़ी ने कहा कि समाज को दिव्यांगजनों से उचित व्यवहार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि उन्हें समान अवसर प्रदान करना चाहिए जिससे दिव्यांगजन भी समाज की मुख्य धारा में अपनी भूमिका निभा सकें और देश के उत्थान में अपना सहयोग दे सके। उन्होंने कहा कि रैली का मुख्य उद्देश्य समाज में विभिन्न दिव्यांगता से ग्रसित दिव्यांग जनों के शैक्षिक, सामाजिक, शारीरिक भावनात्मक, मानसिक एवं व्यवसायिक विकास अथवा समय पुनर्वास के बारे में समाज को अवगत कराना था। शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/03 दिसंबर 2025