राज्य
03-Dec-2025
...


ईजा फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित हुआ कार्यक्रम हरिद्वार (ईएमएस)। मातृ आंचल कन्या विद्यापीठ, हरिद्वार में मस्ती की पाठशाला आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में राज्य मं=ी एवं हथकरघा एवं हस्तशिल्प विकास परिषद के उपाध्यक्ष वीरेंद्र दत्त सेमवाल’ ने विद्यालय की 70 छात्रओं को ट्रैक सूट वितरित किए। यह आयोजन ईजा फाउंडेशन के सहयोग से सम्पन्न हुआ, जिसका उद्देश्य छात्रओं को शिक्षा और खेल के प्रति प्रोत्साहित करना और उन्हें आत्मनिर्भरता की दिशा में सशक्त बनाना था। इस अवसर पर राज्य मं=ी श्री सेमवाल ने कहा,जीवन में खेलों का विशेष महत्व है। खेल-खेल में बच्चे टीम भावना, शारीरिक मजबूती और राष्ट्रप्रेम की भावना सीखते हैं, जिससे उनका सामाजिक, शारीरिक और शैक्षिक विकास होता है। उन्होंने यह भी कहा कि खेल विद्यार्थी जीवन का अभिन्न अंग हैं और बच्चों को प्रेम भावना से खेलना चाहिए। हमारे भारत की बेटियां खेल में भी विश्व में भारत का नाम रोशन कर रही है। हमें बेटियों को शिक्षा के साथ खेल में भी आगे बढ़ाना चाहिए। इस अवसर पर साध्वी कमलेश भारती ,स्पर्श गंगा टीम से रीता चमोली, मंजू मनु रावत, बिमला ढोड़ियाल आदि मौजूद रहे। (फोटो-21) शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/03 दिसंबर 2025