राज्य
03-Dec-2025


:: विभिन्न संस्थाओं के दिव्यांग बच्चों ने दीं उत्कृष्ट सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, प्रतिभा को मिला सम्मान :: इंदौर (ईएमएस)। विश्व दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर, दिव्यांगजनों की प्रतिभा, क्षमता और आत्मविश्वास को समर्पित एक सशक्त और रंगारंग आयोजन विकलांग कल्याण संघ इंदौर के परिसर में संपन्न हुआ। सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, इंदौर संभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में श्रवण, दृष्टि, अस्थि एवं बौद्धिक दिव्यांगजनों ने उत्साह के साथ सहभागिता की। उन्होंने रंगारंग सामर्थ्य प्रदर्शन के साथ अपनी उत्कृष्ट सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। :: 16 संस्थाओं की सहभागिता :: इस कार्यक्रम में इंदौर की दिव्यांगता क्षेत्र से जुड़ी 16 शासकीय और अशासकीय संस्थाओं के दिव्यांग बच्चों ने अपने शिक्षक, प्रशिक्षक एवं सेवाभावी सहकर्मियों के साथ उत्साहपूर्ण सहभागिता की। अतिथियों द्वारा विधिवत दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारी डॉ. जवाहर बिहाणी, रामकुमार शर्मा, सामाजिक न्याय विभाग के प्रभारी पवन चौहान तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पदाधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहे। विभिन्न संस्थाओं में आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को अतिथियों द्वारा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के संचालन का दायित्व डॉली जोशी ने निभाया, वहीं मंजूषा नाईक ने सांकेतिक भाषा द्वारा अनुवाद कर कार्यक्रम को सभी के लिए सुगम बनाया। यह आयोजन दिव्यांगजनों की क्षमताओं, आत्मविश्वास और समाज में उनकी सक्रिय भूमिका को सशक्त रूप से सामने लाने वाला रहा। प्रकाश/03 दिसम्बर 2025