हरिद्वार (ईएमएस)। फिल्म अभिनेता धर्मेन्द्र की अस्थियां बुधवार को वैदिक विधि विधान के साथ गंगा में विसर्जित की गई। अस्थि विसर्जन के दौरान देओल परिवार की ओर से उनके बडे़ बेटे सनी देओल छोटे बेटे बॉबी देओल, पौत्र करण देओल समेत परिजन शामिल रहे। अभिनेता धर्मेन्द्र की अस्थि विसर्जन का कार्यक्रम पीलीभीत हाउस के गंगा घाट पर किया गया। अस्थि विसर्जन कार्यक्रम को मीडिया से दूर रखा गया था। मीडिया को इस बात की भी भनक तक नहीं लगने दी कि अभिनेता धर्मेन्द्र की अस्थियों को कहां पर विसर्जित किया जाएगा। बताया जा रहा हैं कि देओल परिवार धर्मेन्द्र की अस्थियों को लेकर मंगलवार की शाम को ही हरिद्वार पहुंच गया था, जोकि श्रवणनाथ नगर हरिद्वार स्थित पीलीभीत हाउस में ठहरा हुआ था। मीडिया व अभिनेता धर्मेन्द्र के प्रशंसक कय्यास लगा रहे थे कि उनके अभिनेता की अस्थियों को हरकी पौडी ब्रहा्रकुण्ड या फिर वीआईपी घाट पर किया जाएगा। इसलिए अभिनेता धर्मेन्द्र के प्रशंसक अपने अभिनेता को श्रद्धांजलि देने व अन्तिम विदाई देने के लिए ब्रहा्रकुण्ड और वीआईपी घाट पर चक्कर लगाते रहे, लेकिन उनको निराशा ही हाथ लगी। (फोटो-19) शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/03 दिसंबर 2025