खेल
04-Dec-2025
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली की शानदार बल्लेबाजी को देखते हुए प्रशंसकों और कई पूर्व क्रिकेटरों ने उन्हें फिर से टेस्ट क्रिकेट में वापसी की सलाह दी है हालांकि विराट ने साफ कर दिया है कि अब वह एकदिवसीय प्रारुप ही खेलेंगे। वहीं पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने भी कहा है कि विराट को जितना वह जानते हैं उसके आधार पर कह सकते हैं कि वह अब संन्यास के फैसले को नहीं बदलेंगे। विराट ने इंग्लैंड दौरे से पहले अचानक ही टेस्ट प्रारुप को अलविदा कहकर सबको हैरान कर दिया था। वहीं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की 0-2 टेस्ट सीरीज हार के बाद कहा जा रहा था कि क्रिकेट बोर्ड कोहली को टेस्ट क्रिकेट में वापसी के लिए मना सकता है पर कैफ का मानना है कि कोहली एक बार जो तय कर लेते हैं उससे पीछे नहीं हटते। इसलिए उनकी वापसी अब नहीं हो सकती है। कैफ ने कहा कि विराट ऐसे खिलाड़ियों में से एक है जो किसी फैसले पर पहुंचने से पहले काफी सोच विचार करते हैं और एक बार फैसला लेते हैं तो उसपर अडिग रहते हैं। ये सही है कि कई खिलाड़ियों ने संन्यास से वापसी की है पर कैफ का माना है कि कोहली ऐसा कदम कभी नहीं उठाएंगे। कैफ ने कहा कि कोहली ने आईपीएल में आसीबी की कप्तानी छोड़ने के बाद उसे कभी दोबारा नहीं संभाला। जा उनसे दोबारा कप्तानी संभालने को कहा गया तो उन्होंने युवा खिलाड़ी रजत पाटीदार को कप्तानी के लिए आगे बढ़ा दिया। वहीं क्रिकेट बोर्ड ने भी कहा है कि उसने विराट को संन्यास से वापसी के लिए नहीं कहा है। वह अब एक ही प्रारुप में खेलना चाहते हैं और बोर्ड उनके फैसले का सम्मान करता है। गिरजा/ईएमएस 04 दिसंबर 2025