व्यापार
04-Dec-2025
...


- सेंसेक्स 100 अंक चढ़ा, निफ्टी फिर 26 हजार के पार मुंबई (ईएमएस)। एशियाई बाजारों से मिले-जुले संकेतों के बीच गुरुवार के कारोबारी ‎दिन भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई, लेकिन शुरुआती उतार-चढ़ाव के बाद प्रमुख सूचकांकों ने तेजी पकड़ ली। शुरुआती कारोबार में निवेशकों की सतर्कता नजर आई, हालांकि चुनिंदा सेक्टर्स में आई खरीदारी ने बाजार को सपोर्ट प्रदान किया। बीएसई सेंसेक्स ने 84,987 अंकों पर नेगेटिव नोट पर शुरुआत की। शुरुआती मिनटों में इसमें हल्का उतार-चढ़ाव देखने को मिला, लेकिन बाद में बाजार ने रफ्तार पकड़ी। सुबह 9:41 बजे सेंसेक्स 60.28 अंक की बढ़त के साथ 85,167.09 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। बाजार में तेजी के पीछे ऑटो और आईटी शेयरों में आई मजबूत खरीदारी बड़ी वजह रही, जिसने शुरुआती गिरावट को कवर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। एनएसई का निफ्टी-50 भी कमजोर शुरुआत के साथ 25,981 पर खुला था। हालांकि, खुलने के कुछ ही देर बाद इसमें सुधार देखने को मिला। इसके बाद निफ्टी 27.60 अंक की तेजी दर्ज करते हुए 26,013 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था। ए‎शियाई बाजार- एशिया बाजारों में वॉल स्ट्रीट में रोजगार आंकड़ों के कारण बढ़त के बाद बाजारों में मिलाजुला रुख रहा। इससे यह उम्मीद बढ़ी कि फेडरल रिजर्व अगले सप्ताह ब्याज दरों में कटौती कर सकता है। जापान का बेंचमार्क निक्केई 225 इंडेक्स शुरुआती कारोबार में 0.3 प्रतिशत बढ़ा और टॉपिक्स इंडेक्स 0.33 प्रतिशत बढ़ा। दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 0.45 प्रतिशत गिरा, जबकि स्मॉल-कैप कोस्डैक 0.12 प्रतिशत चढ़ा। अमेरिका में शेयर बाज़ार में बढ़त दर्ज की गई। पेरोल प्रोसेसर एडीपी ने बताया कि निजी कंपनियों ने नवंबर में 32,000 कर्मचारियों की छंटनी की, जबकि अक्टूबर में 47,000 कर्मचारियों की छंटनी हुई थी। यह बाजार की तरफ से उम्मीद लगाई गई 40,000 की वृद्धि से कम थी। अमे‎रिकी बाजार- अमेरिकी बाजार पर नजर रखने वालों का अनुमान है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व की 9-10 दिसंबर की नीतिगत बैठक के दौरान ब्याज दरों में कटौती करने की संभावना 89 प्रतिशत पहुंच गई है। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 0.86 प्रतिशत की वृद्धि हुई। एसएंडपी 500 में 0.30 प्रतिशत की वृद्धि हुई तथा नैस्डैक कंपोजिट में 0.17 प्रतिशत की वृद्धि हुई। सतीश मोरे/04नवंबर ---