व्यापार
04-Dec-2025
...


- एमपीसी बैठक से पहले सीमित हस्तक्षेप और डॉलर की बढ़ी मांग से रुपए पर बना दबाव मुंबई (ईएमएस)। भारतीय रुपया गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 28 पैसे टूटकर 90.43 प्रति डॉलर के अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों के अनुसार, रिज़र्व बैंक के सीमित हस्तक्षेप और आयातकों द्वारा डॉलर की बढ़ती मांग रुपये पर लगातार दबाव बना रही है। शुक्रवार को होने वाली मौद्रिक नीति समिति की घोषणा से पहले बाजार में अनिश्चितता बढ़ी है, जिसका असर विनिमय दर पर दिखाई दे रहा है। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में सुबह कारोबार की शुरुआत रुपये ने 90.36 प्रति डॉलर पर की, लेकिन जल्द ही यह और कमजोर होकर 90.43 के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। इससे पहले बुधवार को भी रुपया पहली बार 90 के पार बंद होकर 90.15 प्रति डॉलर के ऐतिहासिक निचले स्तर पर दर्ज हुआ था। सतीश मोरे/04नवंबर ---