04-Dec-2025
...


पेंड्रारोड(ईएमएस)। जिले के मरवाही थाना क्षेत्र में 21 साल पुराने अपहरण और दुष्कर्म के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी रोहित कुमार परस्ते (46) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एडीजे कोर्ट पेंड्रारोड ने आरोपी को 7 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई थी, लेकिन वह पुलिस की पकड़ से बचता रहा। मामला साल 2004 का है, जब मरवाही थाने में धारा 363, 366 और 376 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। उस समय पीड़िता नाबालिग थी। आरोपी की लगातार गैरहाजिरी पर हाईकोर्ट ने कई बार गैर-जमानती वारंट जारी किए, लेकिन वह पकड़ में नहीं आया। हाल ही में मरवाही पुलिस ने लोहारी इलाके में दबिश देकर उसे हिरासत में लिया। इसके बाद आरोपी को एफटीसी कोर्ट पेंड्रारोड में पेश किया गया, जहां से उसे छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के गिरफ्तारी जेल वारंट के तहत जेल भेज दिया गया। रोहित परस्ते का आपराधिक रिकॉर्ड लंबा है। उसके खिलाफ मारपीट, धमकी, गाली-गलौज और धोखाधड़ी सहित कई मामले दर्ज हैं। पहले भी उसे गुंडा-बदमाश श्रेणी में शामिल किया जा चुका है। इस गिरफ्तारी अभियान में थाना प्रभारी मरवाही और टीम आरक्षक नारद जगत, मनोज मरावी, अनुरूप पैकरा, अमितेश पात्रे और महिला आरक्षक कमलेश जगत की अहम भूमिका रही।