राज्य
04-Dec-2025


आसंदी से कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायक आतिफ आरिफ अकील को दी समझाईश भोपाल (ईएमएस)। मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने गुरुवार को कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायक आतिफ आरिफ अकील को समझाईश देते हुए कहा कि झूठा जवाब दिया गया है नहीं कहते, इसे असत्य जवाब दिया गया है कहते हैं। इससे पूर्व विधायक आतिफ अकील ने गैस राहत अस्पतालों में मरीजों को इलाज में आ रही दिक्कतों की और सदन का ध्यान आकर्षित कराते हुए कहा कि विभाग द्वारा भ्रामक, गलत एवं झूठी जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। ऐसे लोगों पर कार्यवाहीं होना चाहिए, उन्होंने मामले में न्यायिक जांच करवाने की मांग भी की। विधायक को बीच में ही टोकते हुए आसंदी से समझाइश दी गई कि भाषा पर ध्यान दिया जाए। झूठी जानकारी नहीं, इसे असत्य जानकारी कहा जा सकता है। इसी बीच वरिष्ठ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने ही प्रश्नकर्ता विधायक के मरहूम पिताश्री आरिफ अकील को याद करते हुए कहा कि अच्छा प्रश्न पूछ रहे हैं, इनक पिताश्री आरिफ अकील जी भी ऐसे प्रश्न पूछा करते थे। प्रश्न के उत्तर में भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री डॉक्टर कुंवर विजय शाह ने जानकारी दी कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकारों के जमाने से वर्तमान में मरीजों को बेहतर इलाज की सुविधा प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया कि मरीजों को आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ भी मिल रहा है। चिरायु अस्ताल में भी उनके इलाज की बेहतर व्यवस्था की जा रही है। इसके बावजूद भी अगर सदस्य को कोई समस्या है तो वे मुझस आकर चर्चा कर लेंगे, हम उनकी समस्या का समाधान कर देंगे। सुदामा नरवरे/4 दिसंबर 2025