- उद्यमिता का नया मंच, फ्यूचर्ड इनोवेशंस स्टूडियो के साथ एमओयू भोपाल (ईएमएस)। बरकतउल्ला विश्वविद्यालय ने फ्यूचर्ड इनोवेशंस स्टूडियो के साथ महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। विश्वविद्यालय की ओर से कुलगुरु प्रोफेसर एस.के. जैन और फ्यूचर्ड इनोवेशंस स्टूडियो की ओर से डॉ. मनीष मल्होत्रा ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इस एमओयू के बाद छात्रों को देसी रोजगार के साथ विदेशी संस्थानों में काम करने और पढ़ाई करने की संभावनाएं भी बढ़ेंगी। पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्हें वर्किंग वीजा प्राप्त करने में भी सहूलियत होगी। डॉ. मल्होत्रा ने एमओयू की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह समझौता देशी और विदेशी विश्वविद्यालयों के बीच सेतु का कार्य करेगा। इससे विद्यार्थियों में उद्यमिता कौशल, नवाचार क्षमता और वैश्विक चुनौतियों से निपटने की योग्यता विकसित होगी। उन्होंने कहा कि देश में कई महत्वपूर्ण शोध कार्य और पेटेंट मौजूद हैं, लेकिन उनका औद्योगिक उपयोग सीमित है। यह एमओयू शोध और पेटेंट को प्रयोगशालाओं से निकालकर बाजार तक पहुंचाने में मदद करेगा। शिक्षकों और छात्रों से अधिकतम लाभ उठाने की अपील कुलगुरु प्रोफेसर सुरेश कुमार जैन ने शिक्षकों और छात्रों से इस समझौते का अधिकतम लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने छात्रों को वैश्विक चुनौतियों से अपडेट रहने और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से अपनी बौद्धिक क्षमता को आगे बढ़ाने की सलाह दी। कुलगुरु ने कहा कि यह एमओयू विश्वविद्यालय को वैश्विक समाज, अंतरराष्ट्रीय गवर्नेंस मॉडल, एकेडमिक एक्सीलेंस फ्रेमवर्क और बेस्ट प्रैक्टिसेज से जोडऩे में अहम भूमिका निभाएगा। विनोद / 04 दिसम्बर 25