राज्य
04-Dec-2025


भावनगर (ईएमएस)| ज़िले में ड्रग्स, गांजा जैसे नशे के पदार्थों की बिक्री, उपयोग और हेराफेरी पर लगाम कसने के लिए पुलिस लगातार कड़ी निगरानी रख रही है। इसी क्रम में ग्रामीण क्षेत्र में खेती की आड़ में हो रही अवैध गांजा खेती का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने एक शख्स को गांजे के बड़े जथ्थे के साथ गिरफ्तार किया है। दाठा पुलिस स्टेशन में मामले की प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जानकारी के अनुसार भावनगर ज़िले की एसओजी टीम ग्रामीण क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान उसे मिली गुप्त सूचना के आधार पर तलाजा क्षेत्र के पादरगढ़ गांव स्थित कुंडली–खोदिया रोड के पछेडिया धारवाड़ी इलाके में एक वाड़ी पर छापा मारा। रेड में पुलिस को मौके से हरे गांजे की अवैध खेती मिली। जांच करने पर खेत के मालिक 30 वर्षीय रामभाई वीराभाई भम्मर की जमीन से कुल 28 हरे गांजे के पौधे बरामद हुए। इनका कुल वज़न 11.410 किलोग्राम और बाज़ार मूल्य लगभग रु. 5,70,500 आँका गया है। एसओजी टीम ने आरोपी रामभाई वीराभाई भम्मर को मौके से हिरासत में लेकर दाठा पुलिस स्टेशन को सुपुर्द कर दिया, जहां उसके खिलाफ विधिसंगत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। सतीश/04 दिसंबर